लखनऊ

इस सासंद के पिता को मायावती ने अपनी पसंदीदा सीट से उतारा मैदान में, उपचुनाव हुआ रोचक

उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मी देखने को मिल रही है। तारीखों का फिलहाल ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन प्रत्याशियों की घोषणाओं की शुरुआत हो गई है।

लखनऊAug 28, 2019 / 08:52 pm

Abhishek Gupta

Mayawati

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विधानसभा उपचुनाव (Vidhan Sabha Upchunav) को लेकर सरगर्मी देखने को मिल रही है। तारीखों का फिलहाल ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन प्रत्याशियों की घोषणाओं की शुरुआत हो गई है। बुधवार को बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samajwadi Party) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने 13 विधान सभा सीटों में से 12 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है। जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। यह तो तय था कि बसपा (BSP) प्रमुख सभी सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेंगी, लेकिन उन्होंने बची हुई एक सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारा है। वहीं अम्बेडकर नगर (Ambedkar Nagar) की सीट पर सभी की निगाहें टिकी हैं, जिसको लेकर बसपा में काफी मंथन हुआ।
ये भी पढ़े- सीएम योगी की धमाकेदार सौगात, एक साथ कर दी इतनी बड़ी घोषणाएं, पिछले 70 वर्षों में कभी नहीं हुआ ऐसा

इनको मिला अम्बेडकर नगर से टिकट-
हालांकि प्रत्याशीयों का चयन पार्टी संगठन की बैठक में किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि अम्बेडकर नगर की सीट पर प्रत्याशी चुनने की जिम्मेदारी वहां के मौजूदा सांसद रितेश पांडेय को दी गई थी। रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में बेहतर प्रदर्शन किया है। ज्ञात हो रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) को लोकसभा का उपनेता बनाया गया। वहीं अम्बेकरनगर (Ambedkar Nagar) की जलालपुर सीट (Jalalpur Seat) पर रितेश पांडेय के पिता राकेश पांडेय (Rakesh Pandey) को प्रत्याशी घोषित किया गया है। वहीं मायावती (Mayawati) भी वहां से सांसद रह चुकी हैं। राकेश पांडेय 2009 के लोकसभा चुनाव में अम्बेडकर नगर (Ambedkar Nagar) से सांसद रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें- यूपी सरकार में यह सबसे बड़ा पद हो रहा खाली, सीएम योगी इनको दे सकते है अहम जिम्मेदारी

मायावती की पसंदीदा सीट है-

29 सितम्बर 1995 को फैजाबाद से अलग करके मायावती ने अम्बेडकर नगर जिले की आधारशिला रखी थी। इस जिले की कुल 5 विधान सभा क्षेत्रों में जातीय समीकरण के आधार पर मायावती कई बार जीत का परचम लहरा चुकी हैं। अम्बेडकर नगर मायावती के सबसे पसंदीदा जिलों में से एक रहा है। यहां तक कि खुद मायावती इस जिले में एक बार संसदीय और एक बार विधान सभा का चुनाव लड़कर जीत चुकी हैं। विधान सभा चुनाव 2002 में जिले की जहागीर गंज विधान सभा सीट से मायावती चुनाव लड़ कर विजयी हुई थीं। इस चुनाव में तब सपा के भीम प्रसाद सोनकर (वर्तमान सपा विधायक) लगभग 5 हजार वोटों से मायावती से चुनाव हार गए थे।
बसपा उम्मीदवारों की सूची-

हमीरपुर सीट से नौशाद अली

रामपुर की रामपुर सदर सीट से जुबैर मसूद खान

अलीगढ़ की इगलास सीट से अभय कुमार

बहराइच की बलहा सीट से रमेश चंद्र
फीरोजाबाद की टूंडला सीट से सुनील कुमार चित्तौड़

लखनऊ कैंट से अरुण द्विवेदी

कानपुर के गोविंद नगर देवी प्रसाद तिवारी

चित्रकूट के मानिकपुर सीट से राजनारायण निराला

प्रतापगढ़ सदर से रंजीत सिंह पटेल
बाराबंकी की जैदपुर सीट से अखिलेश कुमार अंबेडकर

अंबेडकर नगर की जलालपुर सीट से राकेश पांडेय

मऊ की घोसी सीट से कय्यूम अंसारी मैदान में हैं

सहारनपुर की गंगोह सीट से अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है

Hindi News / Lucknow / इस सासंद के पिता को मायावती ने अपनी पसंदीदा सीट से उतारा मैदान में, उपचुनाव हुआ रोचक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.