लखनऊ

बसपा को बड़ा झटका, इस मुस्लिम चेहरे समेत कई दिग्गज नेता हुए सपा में शामिल, अखिलेश ने दिलाई सदस्यता

बसपा के यह दिग्गज मुस्लिम नेता भी सपा में शामिल हुए।

लखनऊFeb 17, 2018 / 10:14 pm

Abhishek Gupta

Samajwadi party

लखनऊ. लोकसभा उपचुनाव व 2019 लोक सभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को बड़ा फेरबदल देखने को मिला, जिसमें समाजवादी पार्टी में बसपा के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। समाजावादी पार्टी कार्यालय में हुई प्रेस कांफ्रेस के दौरान कभी बसपा में रहे और आज योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के भतीजे प्रमोद मौर्य साइकिल पर सवार हुए जो दिनभर सुर्खियों में भी रहे। वहीं उन्हीं के साथ बसपा के दिग्गज मुस्लिम नेता सुल्तान बेग भी सपा में शामिल हुए।
ये सभी लोग हुए बसपा में शामिल-

इन्हीं के साथ बसपा के कई और दिग्गजों ने सपा का दामन थामा है। इनमें सत्यभान सिंह पूर्व नेता बसपा प्रभारी, अमेठी, राघवेंद्र सिंह चौहान सदस्य बसपा, राजेंद्र कुमार मौर्य अध्यक्ष युवा व्यापार मंडल देवरिया, वीरेंद्र कुमार मौर्य जोन कोऑर्डिनेटर फैजाबाद, जितेंद्र कुमार रायबरेली, ज्ञान प्रकाश, बदलापुर जौनपुर, लाल बहादुर प्रतापगढ़, राम बहादुर जौनपुर, लाल बहादुर मौर्य जौनपुर समेत कई लोगों शामिल हुए।
सुल्तान बेग की हुई घर वापसी-

बहुजन समाजवादी पार्टी के धाकड़ नेता और मीरगंज विधानसभा के पूर्व विधायक सुल्तान बेग पहले सपा में ही थे, लेकिन उन पर बसपा सरकार के दौरान मुकदमा दर्ज होने के बाद वो बसपा में शामिल हो गए थे। आज शनिवार को उनका सपा में शामिल होना घर वापसी के रूप में देखा जा रहा है।
प्रमोद मौर्य ने कहा कि स्वामी प्रसाद भी आएंगे सपा में-

सपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रमोद मौर्य ने कहा कि यदि स्वामी प्रसाद की ऐसी ही उपेक्षा भाजपा में होती रही तो आने वाले समय में निश्चित तौर पर वह भी सपा में शामिल हो जाएंगे। स्वामी प्रसाद मौर्य के भतीजे ने कहा कि भाजपा पिछड़े वर्ग की विरोधी है। इस सरकार में हमारे समाज का शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज के लोगों की हत्याएं हो रही हैं, लेकिन भाजपा कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

Hindi News / Lucknow / बसपा को बड़ा झटका, इस मुस्लिम चेहरे समेत कई दिग्गज नेता हुए सपा में शामिल, अखिलेश ने दिलाई सदस्यता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.