पार्टी ने मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, मुरादाबाद से मो. इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खां, सहारनपुर से माजिद अली, कैराना से श्रीपाल सिंह, संभल से शौलत अली, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मेरठ से देववृत्त त्यागी, बागपत से प्रवीण बंसल, बिजनौर से विजेन्द्र सिंह, नगीना से सुरेंद्र पाल सिंह, गौतबुद्धनगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी, बुलंदशहर से गिरीश चंद्र जाटव, आंवला से आबिद अली, शाहजहांपुर से डॉक्टर दोदराम वर्मा और पीलीभीत से अनीस अहमद उर्फ फूलबाबू को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
इस बार यूपी में अकेले चुनाव लड़ रही है बसपा बीएसपी यूपी में इस बार अकेले चुनाव लड़ रही है। पार्टी का यूपी में एनडीए गठबंधन और इंडिया गठबंधन से मुकाबला है। सूत्रों के मुताबिक बसपा का अपना दल कमेरावादी के पार्टी के साथ चुनाव लड़ने की चर्चा है। लेकिन, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।