scriptराहुल गांधी के संविधान सभा के बाद मायावती ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोलीं- अंबेडकर के अनुयायी नहीं करेंगे माफ | BSP Chief Mayawati slams Congress says Ambedkar's followers will not forgive After Rahul Gandhi to attend Samvidhan Samman Sammelan | Patrika News
लखनऊ

राहुल गांधी के संविधान सभा के बाद मायावती ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोलीं- अंबेडकर के अनुयायी नहीं करेंगे माफ

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को कांग्रेस पर जोरदार तंज कसा। उन्होंने सोशल मीडिया ‘X’ पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि कांग्रेस पार्टी को डॉ. भीमराव अंबेडकर के अनुयायी कभी माफ नहीं करेंगे।

लखनऊAug 25, 2024 / 04:59 pm

Anand Shukla

BSP Chief Mayawati slams Congress says Ambedkar's followers will not forgive After Rahul Gandhi to attend Samvidhan Samman Sammelan
कांग्रेस ने 24 अगस्त यानी शनिवार को प्रयागराज में संविधान समारोह का आयोजन किया। इसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधा। मायावती ने सोशल मीडिया ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रयागराज में संविधान सम्मान समारोह करने वाली कांग्रेस पार्टी को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अनुयायी कभी माफ नहीं करेंगे, जिसने संविधान के मुख्य निर्माता बाबा साहेब को उनके जीते- जी और देहांत के बाद भी भारतरत्न की उपाधि से सम्मानित नहीं किया।
मायावती ने कांग्रेस पर कई आरोप लगाए। उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे कहा, “बाबा साहेब की मूवमेन्ट को गति देने वाले कांशीराम के देहांत के बाद इसी कांग्रेस ने केन्द्र में अपनी सरकार के रहते इनके सम्मान में एक दिन का भी राष्ट्रीय शोक तथा सपा सरकार ने भी राजकीय शोक घोषित नहीं किया। इनकी ऐसी दोगली सोच, चाल, चरित्र से जरूर सजग रहें।”
उन्होंने आगे लिखा, “भाजपा की सत्ता आने से पहले कांग्रेस ने अपनी सरकार में राष्ट्रीय जातीय जनगणना क्यों नहीं कराई थी, जो अब इसकी बात कर रहे हैं, जवाब दें। जबकि बीएसपी इसके हमेशा ही पक्षधर रही है, क्योंकि इसका होना कमजोर वर्गों के हित में बहुत जरूरी है।”
यह भी पढ़ें

नौकरी दिलाने के बहाने महिला को फंसाया, फिर कराया धर्मांतरण, गाजियाबाद पुलिस ने किया आरोपी को किया गिरफ्तार

एससी, एसटी को मिले आरक्षण को खत्म करना चाहती है विपक्षी पार्टियां

मायावती ने लिखा, “इतना ही नहीं, संविधान के तहत एससी, एसटी को मिले आरक्षण में अब वर्गीकरण और क्रीमीलेयर के जरिए इसे निष्प्रभावी बनाने और खत्म करने की साजिश चल रही है। इसके विरोध में कांग्रेस, सपा और बीजेपी की चुप्पी साधे रखना क्या यही इनका दलित प्रेम है।”
सपा और कांग्रेस आदि जैसी इन आरक्षण विरोधी पार्टियों के साथ अब किसी भी चुनाव में इनसे कोई गठबंधन आदि करना क्या एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों के हित में उचित होगा। यह कतई नहीं होगा ऐसे में अब इनको खुद अपने दम पर खड़े होना है।

Hindi News / Lucknow / राहुल गांधी के संविधान सभा के बाद मायावती ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोलीं- अंबेडकर के अनुयायी नहीं करेंगे माफ

ट्रेंडिंग वीडियो