लखनऊ

बहन की शादी के दिन भाई की मौत, जो बाइक उपहार में देनी थी उसे से हुआ हादसा

Road Accident: बहन की शादी में शामिल होने जा रहे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। जिस घर में डोली उठनी थी वहां से अर्थी उठने की बात ने लोगों को झंकझोर के रख दिया है।

लखनऊNov 29, 2024 / 07:09 pm

Aman Pandey

Road Accident: शाहजहांपुर जिले के थाना बंडा अंतर्गत नभीची गांव के रहने वाले सचिन मिश्रा पुत्र वीरेंद्र मिश्रा उम्र 34 वर्ष अपने चचेरे भाई दीपक मिश्रा पुत्र सुरेंद्र मिश्रा 27 वर्ष के साथ अपनी बहन शालिनी की शादी को लेकर लखनऊ में एक गेस्ट हाउस बुक कराया था।

बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई

उसी का इंतजाम देखने को लेकर गुरुवार को गोला कस्बा होते हुए लखनऊ जा रहे थे। दोनों सीतापुर गोला मार्ग पर पड़ने वाले थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र के नौवा अंबरपुर के निकट पहुंचे ही थे कि इनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई।
हादसे में दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों के द्वारा तुरंत ही डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के द्वारा घायलों को इमलिया सुल्तानपुर स्थित एलिया सीएचसी पर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों के द्वारा सचिन मिश्रा को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

‘पापा बहुत दर्द हो रहा है… मुझे बचा लो’, मौत से पहले युवक की आखिरी कॉल

एक हफ्ता पूर्व हादसे में मृत युवक की शिनाख्त

उधर, नगराम के समेसी गांव के बाहर बोलेरो की टक्कर से एक हफ्ते पहले मृत युवक की शिनाख्त गुरुवार को विनोद कुमार के रूप में हुई। यह जानकारी परिवारीजन को तब हुई जब विनोद की पत्नी मंजू देवी नगराम थाने में मुकदमा दर्ज कराने पहुंची। पुलिस ने जब उन्हें बताया तो फोटो देखकर कर बताया कि यह उनके पति विनोद ही हैं।

Hindi News / Lucknow / बहन की शादी के दिन भाई की मौत, जो बाइक उपहार में देनी थी उसे से हुआ हादसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.