भारतीय जनता पार्टी कैसरगंज के प्रत्याशी पर मंथन कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी ने कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह का विकल्प तैयार कर लिया है। बृजभूषण की जगह बीजेपी कैसरगंज से इन तीन नेताओं में से किसी एक को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार सकती है।
यह भी पढ़ें
Lok Sabha Election 2024: मायावती के भतीजे आकाश आनंद की सभा में बांटे गए रुपए, मुश्किल में फंसी पार्टी
1. बावन सिंह: कैसरगंज के अंदर आनी वाली कटरा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक बावन सिंह का नाम तेजी से आगे चल रहा है। बावन सिंह कटरा बाजार विधानसभा से लगातार तीन बार के विधायक हैं। वह 2012 और 2017 में जीत दर्ज कर चुके हैं। इसके साथ ही 2022 में उन्होंने जीत की हैट्रिक भी लगाई है। हालांकि, 2002 और 2007 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 3. प्रेम नारायन पाण्डेय: तरबगंज सीट से बीजेपी विधायक प्रेम नारायण पांडेय का नाम भी चल रहा है। प्रेम पाण्डेय कुछ दिन पहले सीएम योगी से मुलाकात की थी। तरबगंज विधानसभा सीट कैसरगंज सीट में आती है। ऐसे में बीजेपी प्रेम नारायण पाण्डेय पर भी दांव लगा सकती है।