लखनऊ

दसवीं और बारहवीं की 6 महीने में होंगी बोर्ड परीक्षाएं, शैक्षणिक कैलेंडर में हुए ये बड़े बदलाव

UP Board Update: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने शैक्षणिक कलेंडर जारी कर दिया है। इस बार दसवीं और बारहवीं समेत सभी कक्षाओं की परीक्षाओं में बदलाव किया गया है।

लखनऊJul 06, 2022 / 10:47 am

Snigdha Singh

Board exams will be in 6 months of 10th and 12th academic calendar released

यूपी बोर्ड ने नया शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर में कई बड़े बदलाव किए गए है। पहली बार छात्रों को शैक्षिक सत्र में पांच मासिक परीक्षाएं देनी पड़ेंगी। परीक्षाओं में ओएमआर सीट का प्रयोग प्रमुखता से किया जाएगा। वर्णनात्मक प्रश्नों के जवाब कापियों में लिखने को मिलेंगे। खास बात यह है कि दसवीं तथा बारहवी की छमाही परीक्षा भी होगी और दोनों परीक्षाओं के नम्बर जोड़े जाएंगे।
यूपी बोर्ड के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी किया गया है। इसके तहत माध्यमिक कालेजों में कक्षा 9 और 10 की लिखित परीक्षा नए प्रारूप पर कराई जाएगी।अब छात्रों को ओएमआर सीट पर उत्तर देना होगा। प्रश्नपत्रों के दो भाग होंगे। पहले भाग में पूर्णांक का 30 प्रतिशत अंकों के बहु विकल्पीय प्रश्न होंगे। जिनका उत्तर ओएमआर सीट पर देना होगा। दूसरे भाग में पूर्णांक का 70 प्रतिशत अंकों के वर्णनात्मक प्रश्न होंगे, जिनका जवाब कापी पर लिखना होगा।
यह भी पढ़े – पांच सालों में छात्रों के स्कूल ड्रॉप ग्राफ में आयी गिरावट, आंकड़े कर देंगे हैरान

परीक्षाओं में क्या हुआ बदलाव

माध्यमिक शिक्षा परिषद में बड़ा बदलाव यह है कि पहली बार पांच मासिक परीक्षाएं कराई जाएंगी। जिसमें तीन बार बहुविकल्पीय व दो बार वर्णनात्मक परीक्षाएं होंगी। इसके लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार बहुविकल्पीय प्रश्नों की मासिक परीक्षा जुलाई तथा नवंबर के अंतिम सप्ताह व फरवरी के प्रथम सप्ताह में कराई जाएगी। वर्णनात्मक मासिक परीक्षा अगस्त व नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में कराई जाएंगी। अर्धवार्षिक प्रयोगात्मक परीक्षा सितंबर के अंतिम सप्ताह में व अर्धवार्षिक लिखित परीक्षा अक्टूबर के द्वितीय व तृतीय सप्ताह में होंगी।
प्रधानाचार्यों को दिए गए निर्देश

जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने बताया कि शैक्षिक कैलेंडर की जानकारी सभी प्रधानाचार्यो को दे दी गई है। इसी के अनुरुप शिक्षण कार्य करने के लिए कहा गया है। शैक्षिक कैलेंडर के अनुरुप ही पढ़ाई तथा परीक्षाएं कराई जाएंगी।
यह भी पढ़े – बेसिक शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, गायब मिले शिक्षक तो गई नौकरी, 22 शिक्षक नपे

Hindi News / Lucknow / दसवीं और बारहवीं की 6 महीने में होंगी बोर्ड परीक्षाएं, शैक्षणिक कैलेंडर में हुए ये बड़े बदलाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.