लखनऊ

Board Exam Schedule 2025:बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित, देखें शेड्यूल

Board Exam Schedule 2025:विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। इस बार राज्य में परीक्षा के लिए 1245 केंद्र बनाए गए हैं। विभाग स्तर से परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। आगे देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल…

लखनऊJan 05, 2025 / 09:13 am

Naveen Bhatt

उत्तराखंड में हाईस्कूल और इंटर मीडिएट परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है

Board Exam Schedule 2025:विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने आज इसकी घोषणा की है। परिषद ने बताया कि 21 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाएं 11 मार्च तक चलेंगी। शनिवार को बोर्ड कार्यालय सभागार में सभापति एसबी जोशी की अध्यक्षा में परीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए 49 एकल व 1196 मिश्रित कुल 1245 केंद्र बनाए गए है। राज्य में 2,23,403 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे। हाईस्कूल में 1,13,690 जबकि इंटरमीडिएट में 1,09,713 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से परीक्षाएं शुरू होकर11 मार्च तक चलेंगी। बताया कि सुबह दस से एक बजे तक परीक्षाएं कराई जाएंगी।

दूरस्थ गांवों में कठिन हालात में परीक्षा

उत्तराखंड के दूरस्थ गांवों में सड़कों का अभाव है। यहां के विद्यालय गांवों से काफी दूर हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए पहाड़ की तमाम पगडंडियां भी पार करनी पड़ती हैं। कई परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए सड़क का भी अभाव है। राज्य के दुर्गम इलाकों में बिजली का भी हमेशा संकट रहता है। बच्चे परीक्षा देने के लिए तमाम कठिनाइयां उठाते हैं।
ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025:देश भर की राष्ट्रीय स्मारकों पर दिखेगी महाकुंभ की झलक, एएसआई ने की तैयारी

Hindi News / Lucknow / Board Exam Schedule 2025:बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित, देखें शेड्यूल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.