ये भी पढ़ें- प्रदेश में बीते 24 घंटो में रिकार्ड 783 मीट्रिक टन से अधिक आक्सीजन की हुई आपूर्ति :अवनीश अवस्थी मामला लखनऊ में देवा रोड मटियारी के पास स्थित केटी ऑक्सीजन प्लांट का है। यहां लगातार तीमारदारों की लंबी लाइनें लगी थी। मांग ज्यादा थी, इसलिए ऑक्सीजन बनाने व रिफिलिंग का काम लगातार जारी था। ऑक्सीजन प्लांट पर चौबीसों घंटे गैस रिफिलिंग को लेकर दबाव यूं बढ़ा कि रिफिलिंग के दौरान ही सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई है वहीं 5 घायल हो गए। प्लांट में काम कर रहे तमाम कर्मचारी मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी इस भी हादसेका शिकार हो गए। धमाका इतना जोरदार था कि प्लांट के ऊपर पड़ा शेड भी हवा में उड़ गया।
ये भी पढ़ें- लखनऊ के 5 चिकित्सा संस्थानों को 30 वेंटिलेटर मिले जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य तेज किया। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत तथा बचाव कार्य की खुद मॉनीटरिंग की। पुलिस कमिश्नर ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।