आम्बेडकर जयंती तक चलेंगे कार्यक्रम भाजपा ने दलित वोटों को आकर्षित करने के लिए संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जन्म दिवस तक कार्यक्रम चलाने का फैसला किया है। संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सांसदों से कहा है कि 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक अपने अपने क्षेत्रों में सेवा सप्ताह का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है जब नागालैंड से कोई महिला सदस्य राज्यसभा में पहुंची है। बुधवार को स्थापना दिवस पर लगभग 10.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन भी होगा।
गुजरात में डिजाइन हुई है टोपी यूपी का भाजपा मुख्यालय हो या संसद भवन, आम कार्यकर्ता हो या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सब भगवा टोपी पहनेंगे। इस टोपी को गुजरात में डिजाइन किया गया है। इसे प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने तैयार किया है। भाजपा की रणनीति पूरे देश में भगवा मैसेज देने की है। इसलिए पार्टी इस मौके को छोड़ना नहीं चाहती है।
गुजरात चुनाव का असर तो नहीं कहा जा रहा है कि इसी साल गुजरात में विधानसभा के चुनाव भी होने है। इसके लिए पार्टी ने अभी से माहौल बनाना शुरू कर दिया है। इसके लिए भाजपा ने नए कलेवर को तैयार करने की योजना बनाई है। जा रहा है। इसलिए इसमें यूपी का टच भी दियूपी के बहुत से लोग गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में हैं, इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वह अपने घरों में भाजपा का झंडा लगाने का काम करें। पार्टी का यह सपना 42 साल बाद पूरा हो रहा है जब उसके स्थापना दिवस पर लोकसभा में 300 से ऊपर सांसद मौजूद रहेगें। लखनऊ में भी बडे़ स्तर पर तैयारी चल रही है।
यूपी के मंत्री से लेकर विधायक तक लेंगे हिस्सा पार्टी के स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि भाजपा के सभी मंडलों में जिला कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाएगा। साथ ही शोभायात्रा निकाली जाएगी। प्रदेशों के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक सभी किसी न किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा मुख्यालय पर ध्वजारोहण करेंगे और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।