सीएम योगी स्टार प्रचारक
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव प्रचार अभियान तेजी पकड़ चुका है। प्रचार के अंतिम चरण में 20 जनवरी को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आ सकते हैं। भाजपा के निकाय चुनावों के स्टार प्रचारकों की सूची में सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि यदि समय मिला तो सीएम योगी आदित्यनाथ हल्द्वानी, रुड़की और ऋषिकेश आदि स्थानों पर जन सभाएं कर सकते हैं। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के मुताबिक पार्टी निकाय चुनावों में शत प्रतिशत जीत के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। ये भी पढ़ें-
Latest Weather News:कल से हफ्ते भर बारिश की चेतावनी, मौसम दिखाएगा कड़े तेवर कांग्रेस प्रदेश स्तर के नेताओं पर निर्भर
उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी में निकाय चुनाव प्रचार का सारा दारोमदार प्रदेश स्तरीय नेताओं के कंधे पर ही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रभारी समेत कुछ नेताओं के चुनाव प्रचार में उपस्थिति के लिए अनुरोध किया गया था, लेकिन अभी तक किसी भी केंद्रीय नेता का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। निकाय चुनाव के तहत जैसे-जैसे प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है, प्रत्याशियों की ओर से बड़े नेताओं की डिमांड की जा रही है। भाजपा इस मोर्चे पर कांग्रेस से बढ़त लेती दिखाई दे रही है। यहां तक की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने भी अभी तक उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है।