यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने 350 प्लस सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। यह इतना आसान नहीं है। इसलिए प्रत्याशियों के चयन में बेहद सतर्कता बरती जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, संघ और संगठन के पदाधिकारी हर विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों का सर्वे कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रत्याशियों का फीडबैक जुटा रहे हैं। खुद, गृहमंत्री अमित शाह के स्तर पर भी विभिन्न एजेंसियों के जरिये प्रत्याशियों का सर्वे कराया जा रहा है। संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और सह सरकार्यवाह कृष्णगोपाल जिस तरह से यूपी में सक्रिय हैं, माना जा रहा है कि प्रत्याशियों के चयन में आएएसएस की भी भूमिका अहम होगी।
योगी मंत्रिमंडल में 7 नये मंत्री शामिल, यूपी चुनाव से पहले जातीय समीकरण दुरुस्त करने की कोशिश
एक विधानसभा से संसदीय बोर्ड को जाएंगे तीन नाम
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, भाजपा आलाकमान की ओर से जिला संगठन से एक-एक विधानसभा सीट के लिए तीन-तीन संभावित प्रत्याशियों की सूची पूरी डिटेल के साथ मांगी जा रही है। वहीं, क्षेत्रीय टीमों से भी तीन-तीन नाम भेजने को कहा है। जिलों से आने वाली लिस्ट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और महामंत्री संगठन सुनील बंसल की कमेटी तीन-तीन नामों का पैनल तैयार कर संसदीय बोर्ड को भेजेगी।