इनके 6 सांसदों के कटे टिकट- हरदोई में वर्तमान भाजपा सांसद अंशुल वर्मा का टिकट कटा है। हरदोई से जय प्रकाश रावत को BJP ने दिया टिकट। वहीं शाहजहांपुर से मौजूदा केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज की जगब अरुण सागर को चुनाव में उतारा है। इसके अलावा संभल से सत्यपाल सैनी की जगह परमेश्वरलाल सैनी को टिकट दिया गया है। इसके अलावा आगरा से मौजूदा सांसद रामशंकर कठेरिया का भी टिकट काटा है, जिनकी जगह इस बार यूपी सरकार में मंत्री एसपी बघेल को टिकट दिया गया है। इसके अलावा आगरा की पड़ोसी सीट फतेहपुर सीकरी से बाबूलाल की जगह राजकुमार चाहर को टिकट दिया गया है। मिश्रिख से अंजुबाला की जगह अशोक रावत को प्रत्याशी बनाया गया है।
लखनऊ से पूर्व की तरह राजनाथ सिंह ही चुनाव लड़ेंगे। वहीं अमेठी से स्मृति ईरानी की अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से औपचारिक रूप से सीधी भिड़ंत होगी। केंद्रीय मंत्री व यूपी के चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव ने परिवार संग खेली फूलों की होली, फिर मंच से चुनाव को लेकर दिया बहुत बड़ा बयान, अखिलेश हैरान देखें प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट- वाराणसी- नरेंद्र मोदी
सहारनपुर- राघव लखनपाल मुजफ्फरनगर-संजीव कुमार बलियान बिजनौर- कुंवर भारतेंद्र सिंह मुरादाबाद – कुंवर सर्वेश कुमार सम्भल-परमेश्वर लाल सैनी अमरोहा- कुंवर सिंह तंवर मेरठ-राजेंद्र अग्रवाल बागपत-सत्यपाल सिंह गाजियाबाद- विजय कुमार सिंह
गौतम बुद्ध नगर- महेश शर्मा, अलीगढ़-सतीश कुमार गौतम मथुरा- हेमा मालिनी फतेहपुर सीकरी- राजकुमार चहेर एटा- राजवीर सिंह रज्जु भईया बदायू- संघमित्रा मौर्य आंवला- धर्मेंद्र कुमार बरेली- संतोष कुमार गंगवार
शाहजहाँपुर- अरुण कुमार सागर खीरी- अजय कुमार मिश्रा सीतापुर – राजेश वर्मा हरदोई- जय प्रकाश रावत मिश्रिख- अशोक रावत उन्नाव- साक्षी महाराज मोहनलालगंज- कौशल किशोर लखनऊ- राजनाथ सिंह
अमेठी- स्मृति ईरानी