निकाय चुनाव भाजपा के लिए अग्नि परीक्षा निकाय चुनाव भाजपा के लिए अग्नि परीक्षा है। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों का आइना है। सामाजिक समीकरण निकाय चुनाव में बड़ी जीत का फार्मूला हो सकता है। भाजपा का पिछड़ों-दलितों को साधने पर ज्यादा फोकस है।
यह भी पढ़े – कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने आज लखनऊ में संभाला कार्यभार, अजय कुमार लल्लू ने गले लगाकर दी बधाई निकाय चुनाव के लिए प्रभारी बायोडाटा न लें – भूपेन्द्र चौधरी
भूपेन्द्र चौधरी ने कहाकि, सरकार और संगठन मिलकर चुनावी जीत के लिए जुटेंगे। अक्सर प्रभारियों के पहुंचने पर टिकट के दावेदार संपर्क करने लगते हैं। कुछ प्रभारी भी उनसे बायोडाटा लेने लगते हैं। ऐसा बिल्कुल न हो। टिकट तय करने का काम पार्टी कर लेगी। आगामी 31 अक्तूबर को सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती और 6 दिसंबर को बाबा साहब डा. भीमराम अंबेडकर की पुण्यतिथि पार्टी वार्ड स्तर मनाएगी।
यह भी पढ़े – जब यूपी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राजभर को कहा, सच्चा मित्र तो चौंक गई जनता विपक्ष को कमजोर नहीं – केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, सपा, बसपा, कांग्रेस हताशा व निराशा के गर्त में डूबे हुए है फिर भी हमें विपक्ष को कमजोर नहीं समझना है।
वार्ड प्रभारी और बीएलए भी बनाएगी भाजपा – बृजेश पाठक उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि, केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के मतदाताओं से संवाद व सम्पर्क ने भाजपा को जन-जन की पार्टी बनाया है। सभी प्रभारी 15-16 अक्तूबर को अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में रहेंगे। 15 अक्तूबर से ही बूथ समितियों के गठन से पन्ना प्रमुख बनाने तक का काम शुरू करना है। पार्टी वार्ड प्रभारी और बीएलए भी बनाएगी।