यह भी पढ़ें
UP Weather: तराई में अलर्ट: पूरब और पश्चिम के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी
केशव प्रसाद मौर्य ने हाल के लोकसभा चुनावों में भाजपा को अपेक्षित परिणाम न मिलने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि 2024 में कार्यकर्ताओं के प्रयासों के बावजूद नतीजे हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे। प्रदेश भर में जगह-जगह अधिकारियों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं की फजीहत से बने माहौल से निराश कार्यकर्ताओं में यह कह कर जोश भर दिया कि “संगठन सरकार से बड़ा था, बड़ा है और हमेशा बड़ा रहेगा और मैं उपमुख्यमंत्री बाद में हूं, पहले कार्यकर्ता हूं”। यह भी पढ़ें
Heavy Rain Gomti River Flood: बाढ़ के कारण 500 से ज्यादा बच्चों का स्कूल बंद, 15 किमी पैदल चलने को मजबूर
केशव मौर्य ने कहा, ” हम कार्यकर्ताओं ने 2014 में मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) की सरकार बनाने में योगदान दिया। वर्ष 2017 में प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार, 2019 में फिर मोदी जी की सरकार और 2022 में योगी जी (योगी आदित्यनाथ) के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। हालांकि वर्ष 2024 में हमारे प्रयासों के बावजूद परिणाम हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे। यह भी पढ़ें
Digital Attendance: शिक्षकों के प्रदर्शन के बाद विभाग ने दिखाई नरमी
”सपा और कांग्रेस ने झूठ और फरेब कर थोड़े समय के लिए हमें पीछे किया है, लेकिन 2027 में फिर से 300 पार के लक्ष्य के साथ प्रदेश में भाजपा सरकार बनायेंगे।” भाजपा कार्यकर्ताओं का भाव हनुमानजी जैसा है। ये थोड़े समय के लिए सपा-कांग्रेस के झूठ और फरेब के कारण अपनी शक्ति को भूले हैं। 2027 में ये दोबारा अपने सामर्थ्य से विपक्षी गठजोड़ को पराजित करेंगे और साबित करेंगे कि भाजपा अपराजेय है। यह भी पढ़ें
LDA Bulldozer: बुलडोजर चलाओ या लाठियां, नहीं तोड़ने देंगे अपना आशियाना
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय हम यह नहीं सोच सकते थे कि केंद्र में भाजपा अकेले के दम पर सरकार बना सकती है, 2014 में कार्यकर्ताओं ने इस मिथक को तोड़ा, 2019 में प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन को पराजित कर मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई। झूठ की मशीन बन चुके विपक्ष को जवाब देने का समय आ गया है। यह भी पढ़ें