यह भी पढ़ें
उन्नाव दुष्कर्म पीड़ित के चाचा ने पत्नी को दी मुखाग्नि, अंतिम संस्कार के बाद वापस जाएंगे रायबरेली जेल कहा जा रहा है कि स्वतंत्र देव को अचानक दिल्ली बुलाए जाने की अहम वजह उन्नाव रेप कांड (Unnao rape case) का मुद्दा है। बीजेपी शीर्ष नेतृत्व उन वजहों को जानना चाहता ही जिसकी वजह से पार्टी को चौतरफा दबाव झेलना पड़ रहा है। कहा यह भी जा रहा है कि पार्टी अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई के मूड में है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल पले से ही दिल्ली में हैं। शीर्ष नेतृत्व दोनों लोगों के साश मंत्रणा कर रहा है। स्वतंत्र देव सिंह को बुलाने के लिए हेलीकाप्टर अयोध्या भेजा गया। जिससे वह लखनऊ आए अौर यहां से विमान से दिल्ली रवाना हो गए। यह भी पढ़ें
उन्नाव गैंगरेप पीड़ित की चिट्ठी सामने न आने पर भड़के CJI रंजन गोगोई, आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई सेंगर की बर्खास्तगी के लिए मांग वहीं बुधवार को कांग्रेसियों ने कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) की बर्खास्तगी के लिए प्रदेश भर में एक दिन का उपवास रखा। दिल्ली महिला अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी कुलदीप सिंह सेंगर की बर्खास्तगी की मांग कर चुकी हैं। इतना ही नहीं सपा और बसपा भी लगातार सरकार को घेर रहे हैं। CJI गोगोई ने चिट्ठी न मिलने पर जताई नाराजगी सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव बलात्कार पीड़ित द्वारा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई को लिखे पत्र पर बुधवार को संज्ञान लेते हुए अपने सेक्रेटरी जनरल से रिपोर्ट मांगी कि पत्र को 17 जुलाई से उनकी जानकारी में क्यों नहीं लाया गया। बलात्कार पीड़ित इस 19 वर्षीय लड़की ने सीजेआई को लिखे इस पत्र में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के कथित सहयोगियों से अपनी जान को खतरे की आशंका व्यक्त की थी। रविवार को इस लड़की की कार में एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिसमें उसकी मौसी और चाची की मौत हुई थी जबकि वह गंभीर रूप से घायल हुई थी।