इनके नाम पर भी चर्चा इसी तरह केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियन, पिछड़े वर्ग में केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के सांसद बेटे राजबीर सिंह, प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह, पश्चिम के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल और प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य के नाम पर भी चर्चा है।
यह भी पढ़ें
: गैंगरेप का शिकार बनी नाबालिग शिकायत करने पहुंची तो SHO ने की दरिंदगी की सारी हदें पार, अखिलेश यादव करेंगे पीड़ित परिवार से मुलाकात जातीय समीकरण के गणित में फंसी बीजेपी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव के अनुसार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चयन करेगी। सरकार और संगठन से 2014 और 2019 से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है। पार्टी को अब जातीगत समीकरणों को नए सिरे से तैयार करना है, इसलिए इस बात पर भी चर्चा हो रही है कि प्रदेश अध्यक्ष किस जाति से बनाया जाए। पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और उसे सफलता भी मिली।