यह भी पढ़ें
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव- 67 सीटों पर बीजेपी और 5 पर जीती सपा, कांग्रेस का सूपड़ा साफ
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने हर जिले के लिए अलग रणनीति बनाई थी। निर्दलीयों के साथ ही बागियों पर भी फोकस किया। जिला पंचायत चुनाव में जो भाजपा से ‘बागी’ चुनाव मैदान में उतरे थे, प्लानिंग के तहत फिर से सभी को पार्टी में शामिल कराया गया। इसके अलावा हर जिले में प्रभारी मंत्री के अलावा स्थानीय विधायकों, सांसदों को भी पूरी ताकत से जुटने का निर्देश दिये गये। इससे प्रत्याशियों की मदद तो हुई ही, सकारात्मक संदेश भी गया। इसके अलावा जिला कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही जिताऊ प्रत्याशी को टिकट दिया गया।