माफिया डॉन दाऊद का साथी है धमकी देने वाला- डीजीपी ओपी सिंह और एडीजी कानून व्यवस्था आनन्द कुमार का कहना है कि बीजेपी के 10 विधायकों से रंगदारी मांगने और धमकी देने वाले व्यक्ति की आईडी ट्रेस हो गई है। जिसने व्हाट्सएप पर धमकी दी है वो माफिया डॉन दाऊद का साथी है। और उसने अमेरिका के एक लैंडलाइन नम्बर से सबको मैसेज किया था। मामले में कार्यवाही के लिए टीम गठित कर दी गई है। वर्कआउट के लिए एटीएस के आईजी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। मामले की जांच में एटीएस के साथ एसटीएफ भी लगा दी गई है। वहीं सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मामले की कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि जांच हर स्तर पर होगी। हम लोग इसे गंभीरता से ले रहे हैं। इसके लिए जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
इन लोगों को मिली धमकी- 10-10 लाख रुपए की रंगदारी जिन विधायकों से मांगी गई है उनमें सीतापुर के शशांक त्रिवेदी, खीरी के लोकेंद्र प्रताप सिंह, बुलंदशहर की अनीता लोधी, गोंडा के विनय द्विवेदी, गोंडा के प्रेम नारायण पांडे, शाहजहांपुर के वीर विक्रम सिंह, बरेली के श्याम बिहारी लाल, कानपुर देहात के विनोद कटियार, शाहजहांपुर के मानवेंद्र सिंह, बदायूं के आरके शर्मा शामिल हैं। वहीं आज बुधवार को कुशीनगर के विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी से भी 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है।