यह भी पढ़ें
UP Budget 2023‘जातीय जनगणना’ पिछडों-वंचितों का अधिकार है, कोई राजनीतिक भिक्षा नहीं : अखिलेश यादव
तहरीर में लिखी यह बात एमएलसी मुकेश शर्मा ने तहरीर में लिखा है कि दिल्ली में हुए प्रेस वार्ता में पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिवंगत पिता दामोदर दास मूलचंद मोदी पर गलत ढंग से टिप्पणी करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के पिता नरेन्द्र गौतम दास मोदी है। उन्होंने यह भी कहा कि नरेन्द्र गौतम दास मोदी को क्या समस्या है तथा क्या यह गौतम दास या दामोदर दास हैं? व्यंग्यपूर्ण हंसी में यह भी कहा गया कि भले ही नाम दामोदर दास है लेकिन उनके कार्य गौतम दास के समान हैं। यह भी पढ़ें