ये भी पढ़ें- सपा के पूर्व मंत्री का हुआ निधन, पार्टी में शोक की लहर, बसपा से भी लड़ा था चुनाव हरदोई विधायक ने कहा- … तब पता चलेगा पिता का दर्द- शनिवार को हरदोई के गोपामऊ से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी फेसबुक अकाउंट पर लिखा, “जो लोग विधायक की बेटी द्वारा दलित से शादी के विषय में ,मीडिया , tv डिबेट में विधायक की गलती बता रहे हैं, उनकी बेटी या बहन जिस दिन किसी *** (जाति) के साथ भाग कर शादी करेगी, उस दिन उनको बाप के दर्द और समाज में बेइज्जती का एहसास हो जायेगा। उन्होंने अजितेश का नाम लिए बगैर कहा कि इस अधेड़ वयक्ति ने पूरे दलित समाज तथा दोस्ती और विश्वास को कलंकित करने का काम किया है। पूरे दलित समाज को इसका विरोध और बहिष्कार करना चाहिए।
ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस ने ‘गजनी’ के आमिर खान की ली मदद, सरकार की इस बड़ी मुहिम में किया इस्तेमाल अखिलेश यादव ने भी दी प्रतिक्रिया- उक्त मामले पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। शनिवार को कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि साक्षी के पति अजितेश के लिए धमकियां दी जा रही हैं। पुलिस डराने की कोशिश कर रही है। लड़की को धमकी मिल रही कि अगर बात नहीं मानी तो उसके पति की हत्या कर दी जाएगी। ये है भाजपा सरकार का असली चेहरा। जहां बेटियों की इज्जत नहीं है, बहनों की इज्जत नहीं है।