सीएम योगी ने अपने साेशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर लिखा, “भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में राष्ट्र की समृद्धि का विजन, अंत्योदय का दर्शन, सुशासन का मंत्र, गरीब कल्याण का संकल्प, विकसित भारत का लक्ष्य निहित है। यह संकल्प पत्र ‘माेदी की गारंटी’ का प्रमाण पत्र है। देश की आस्था, अस्मिता और अर्थव्यवस्था के संरक्षण-संवर्धन का पत्र है। जन-जन की आकांक्षाओं की सिद्धि का पत्र है। यह ‘माेदी की गारंटी’ है और मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी।”
यह भी पढ़ें
पहले चरण के चुनाव में चार दिन बाकी, अब भी यूपी में प्रचार-प्रसार से बाहर हैं कांग्रेस के दिग्गज नेता
उन्हाेंने आगे लिखा, “आज भारत आजादी के अमृतकाल में नए संकल्पों-नए लक्ष्यों के साथ नित प्रगति के नए सोपान चढ़ रहा है। भाजपा का संकल्प पत्र अमृतकाल के संकल्पों-लक्ष्यों की पूर्ति का रोडमैप है। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें अमृतकाल के सारथी के रूप में प्रधानमंत्री माेदी का नेतृत्व और मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। अतएव, हमारी विजय सुनिश्चित है।”भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित किया है। घाेषणा पत्र काे जारी करते समय प्रधानमंत्री माेदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में माैजूद रहे।