लखनऊ

LokSabha Election 2024: यूपी में मिशन 80 में जुटी बीजेपी, बैजयंत पांडा को बनाया प्रभारी

LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी ने शनिवार को यूपी का प्रभारी घोषित कर दिया है।

लखनऊJan 27, 2024 / 04:19 pm

Anand Shukla

बीजेपी नेता बैजयंत पांडा

LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बचे हुए हैं। इसी कड़ी में बीजेपी अपने संगठन को नए सिरें से दुरूस्त करना शुरू कर दिया है। शनिवार ने बीजेपी ने चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की लिस्ट जारी कर दी है। इनमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 23 चुनाव प्रभारियों और सह- प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
बीजेपी ने बैजयंत पांडा को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया है। बैजयंत पांडा उड़ीसा के रहने वाले हैं और वह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रवक्ता भी हैं। बीजेपी यूपी की सभी 80 सीटें जीतने की बात पहले ही कह चुकी है। पांडा आरजेडी से लोकसभा सदस्य रहे हैं। 2019 में पांडा भाजपा मे शामिल हुये थे। वहीं, बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 के समय यूपी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान थे, वह भी उड़ीसा से ही आते हैं।
यह भी पढ़ें

वाराणसी में एक्टिव हो गई पुलिस और LIU, जानिए ज्ञानवापी मामले का लेटेस्ट अपडेट

Hindi News / Lucknow / LokSabha Election 2024: यूपी में मिशन 80 में जुटी बीजेपी, बैजयंत पांडा को बनाया प्रभारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.