लखनऊ

बहराइच एनकाउंटर पर बीजेपी नेता मोहशीन रज़ा और सैयद ज़फ़र इस्लाम ने दिया बड़ा बयान, कहा-उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था … 

Bahraich Encounter: बहराइच हिंसा के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद प्रदेश की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। आइये बताते हैं बहराइच एनकाउंटर पर बीजेपी नेताओं ने क्या कहा 

लखनऊOct 17, 2024 / 09:02 pm

Nishant Kumar

BJP leader Syed Zafar Islam and Mohsin Raza on Bahraich Encounter

Bahraich Encounter: उत्तर प्रदेश में बहराइच एनकाउंटर के बाद प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है। बहराइच में हुए हिंसा के बाद प्रदेश का माहौल अभी शांत ही हो रहा था कि हिंसा के आरोपियों के एनकाउंटर में पकडे़ जाने की खबर से माहौल फिर से गरमा गया। प्रदेश के सियासतदां सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। बीजेपी नेताओं ने इनका जवाब दिया है। 

बीजेपी नेता मोहशिन राजा ने क्या कहा ?

भाजपा नेता और पूर्व मंत्री मोहशिन राजा ने बहराइच हिंसा पर कहा, “योगी सरकार उत्तर प्रदेश में अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। कानून-व्यवस्था उत्तर प्रदेश में काफी बेहतर है। जो भी कानून हाथ में लेगा और अपराध करेगा उसको लेकर पुलिस कार्रवाई करती है, करती आई है और करती रहेगी। लेकिन एक बात समझ नहीं आती है कि विपक्ष के साथी क्या चाहते हैं ?”
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस प्रशासन हम सभी के लिए है। प्रदेश की 25 करोड़ जनता के हित और सुरक्षा के लिए पुलिस अपराधियों का एनकाउंटर भी करती है, उन्हें जेल भी भेजती है ताकि आम आदमी सुरक्षित रहे। लेकिन जब हमारा पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई करता है तो उसके खिलाफ तुरंत विपक्ष को लोग खड़े हो जाते हैं। उत्तर प्रदेश की सरकार पूरे देश के लिए रोल मॉडल बन चुकी है। हर राज्य के लोग चाहते हैं कि उनके राज्य में भी इसी प्रकार की कानून-व्यवस्था हो। 
यह भी पढ़ें

बहराइच एनकाउंटर पर गरमाई सियासत, विपक्ष बोला- एनकाउंटर करना और नफरत को बढ़ावा देना सरकार के काम करने का नया तरीका

Bahraich Encounter पर विधायक ने क्या कहा ?

बहराइच से बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि एक गिरफ्तारी कल राजा की हुई थी जिन्हें कल ही जेल भेज दिया गया था। आज पुलिस को पता चला कि 5 आरोपी नेपाल भागने की फिराक में हैं। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग कर दी और फायरिंग के जवाब में 2 लोगों मोहम्मद तालिब और मोहम्मद सरफराज को गोली लग गई, उन्हें लाया गया अस्पताल। उनका इलाज किया जा रहा है और जैसे ही वे ठीक होंगे उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। 

बीजेपी सांसद सैयद जफर इस्लाम ने क्या कहा ?

बीजेपी सांसद सैयद जफर इस्लाम ने कहा, ”प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया गया और फायरिंग का इस्तेमाल सिर्फ उसे नीचे गिराने के लिए किया गया। तो यह यूपी पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इसकी सराहना की जानी चाहिए।”

Hindi News / Lucknow / बहराइच एनकाउंटर पर बीजेपी नेता मोहशीन रज़ा और सैयद ज़फ़र इस्लाम ने दिया बड़ा बयान, कहा-उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था … 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.