लखनऊ

मिशन 2019 के लिए बीजेपी आईटी सेल ने शुरू की तैयारी, नमो ऐप से बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को जोड़ेगी

2019 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की आईटी सेल ने भी तैयारी शुरू कर दी हैं। नमो ऐप से बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को जोड़ेगी

लखनऊJun 10, 2018 / 08:02 pm

Prashant Srivastava

मिशन 2019 के लिए बीजेपी आईटी सेल ने शुरू की तैयारी, नमो ऐप से बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को जोड़ेगी

लखनऊ. 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की आईटी सेल ने भी तैयारी शुरू कर दी हैं। इस संदर्भ में भाजपा प्रदेश कार्यालय स्थित आईटी विभाग में प्रदेश आईटी प्रमुख संजय राय ने प्रदेश टीम के साथ बैठक की। बैठक का उद्देश्य नरेन्द्र मोदी ऐप से बूथ स्तर तक पार्टी के कार्यकर्ताओं को जोड़ने के साथ ही कॉलेजों व विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में अभियान चलाकर युवकों को नमो ऐप से जोड़ने की योजना बनाई गई।
बूथ स्तर तक जाएगा मैसेज

बीजेपी के प्रदेश आईटी प्रमुख संजय राय ने बैठक में कहा कि नमो ऐप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे देश में जो जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है उसकी नियमित जानकारी प्राप्त करने का सबसे सुलभ माध्यम है। यूपी बीजेपी की आईटी सेल ने पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार 2019 लोकसभा चुनाव के मिशन पर काम शुरू कर दिया है।
अमित शाह ने की थी बैठक

अभी कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आई०टी० विभाग के सभी प्रदेशों की टीमों के साथ बैठक की थी उसी के बाद से ही भायूपी बीजेपी की आईटी सेल विभाग मिशन 2019 के लिये सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में कल दिनांक 11 जून को प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल आईटी विभाग के सभी क्षेत्रों के साथ होने वाली प्रदेश की बैठक को सम्बोधित करेंगें तथा 2019 में लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिये आवश्यक निर्देश देगें।
11 जून को भी बैठक


11 जून की बैठक में व्हाटसऐप का विस्तार, सभी क्षेत्रों में एवं जिला आईटी विभाग की टीमों का पुर्नगठन पर चर्चा होनी है। आईटी विभाग बूथ स्तर तक आईटी टीम का विस्तार करने की योजना बना रही है। जिसके द्वारा पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को और अधिक प्रभाव से बूथ स्तर तक पहुंचाया जा सकेगा।

इस बैठक में आई०टी० प्रमुख संजय राय के साथ-साथ प्रदेश टीम के सदस्य अंकित सिंह चंदेल, राकेश पाण्डेय, सौरभ मरोड़िया, शास्वत शुक्ला, राजीव मिश्रा, विनीत मालवीय और प्रशांत राठौर उपस्थित थे।

Hindi News / Lucknow / मिशन 2019 के लिए बीजेपी आईटी सेल ने शुरू की तैयारी, नमो ऐप से बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को जोड़ेगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.