( Lok Sabha elections on April 19 ) उप चुनाव की तिथि जारी होने के बाद दावेदारों ने कमर कस ली है। अलग-अलग दलों के प्रत्याशी टिकट के लिए जोर-आजमाइश कर रहे हैं। पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल जी के निधन के बाद से यह सीट खाली है। भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा और आम आदमी पार्टी उप चुनाव में जल्द ही अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित कर सकती है।
भाजपा की ओर से टिकट पाने के लिए कई दिग्गज ताल ठोक रहे हैं। दावेदारों में पूर्व मंत्री कलराज मिश्र के बेटे अमित मिश्रा, लखनऊ महानगर के महामंत्री त्रिलोक अधिकारी, पार्टी के प्रवक्ता हीरो बाजपेयी और नीरज सिंह समेत कई नाम चर्चा में हैं। हालांकि संगठन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजनाथ सिंह की अंतिम मुहर के बाद ही पार्टी आगे का फैसला करेगी।