ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट का यूपी सरकार को सख्त निर्देश, यहां पर गुंडागर्दी न हो, इसके लिए जल्द बनाएं कानून सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश गुप्ता छोटू ने विंग कमांडर अभिनन्दन का स्वागत करते हुए कहा कि जिस तरीके से पाकिस्तान की धरती पर हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाये और पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराया उसके लिए हर हिन्दुस्तानी उनको सलाम करता है।
यह लोग रहे शामिल- साईं मन्दिर पर अवधेश गुप्ता छोटू, सफदर समीर नकवी, नीलम तिवारी, ममता श्रीवस्ताव,शमशेर गाजीपुरी, बाबू कश्यप, अंकित शुक्ला, वीरेन्द्र कश्यप, धमेन्द्र कुमार, मनु तिवारी, पियूष पाण्डेय, हिमांशु, दीपक, शिवाशु, हरिओम, महेन्द्र कुमार, सचिन गुप्ता ने मिष्ठान बाँट कर आतिशबाजी की।