लखनऊ

विंग कमांडर अभिनन्दन की घर वापसी पर लखनऊ में मनाया गया जश्न, भाजपा ने निकाला तिरंगा मार्च, की आतिशबाजी

पाकिस्तान की धरती पर हिन्दुस्तान जिन्दाबाद एवं भारत माता की जय के नारे लगाने वाले विंग कमांडर अभिनन्दन की घर वापसी पर लखनऊ में कई भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जश्न मनाया।

लखनऊMar 01, 2019 / 05:19 pm

Abhishek Gupta

Abhinandan

लखनऊ. पाकिस्तान की धरती पर हिन्दुस्तान जिन्दाबाद एवं भारत माता की जय के नारे लगाने वाले विंग कमांडर अभिनन्दन की घर वापसी पर लखनऊ में कई भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जश्न मनाया। इन्दिरा नगर के साईं मन्दिर से भाजपा कार्यकर्ता अवधेश गुप्ता छोटू एवं सामाजिक कार्यकर्ता सफदर समीर नकवी के नेतृत्व में तिरंगा मार्च निकालकर आतिशबाजी भी की गई। सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने ‘आ रहे हैं अभिनन्दन, पूरा देश करेगा वन्दन’ और ‘झुक गया पाकिस्तान, अभिनन्दन लौट आया हिन्दुस्तान’ के नारे लगाये।
ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट का यूपी सरकार को सख्त निर्देश, यहां पर गुंडागर्दी न हो, इसके लिए जल्द बनाएं कानून

सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश गुप्ता छोटू ने विंग कमांडर अभिनन्दन का स्वागत करते हुए कहा कि जिस तरीके से पाकिस्तान की धरती पर हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाये और पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराया उसके लिए हर हिन्दुस्तानी उनको सलाम करता है।
यह लोग रहे शामिल-

साईं मन्दिर पर अवधेश गुप्ता छोटू, सफदर समीर नकवी, नीलम तिवारी, ममता श्रीवस्ताव,शमशेर गाजीपुरी, बाबू कश्यप, अंकित शुक्ला, वीरेन्द्र कश्यप, धमेन्द्र कुमार, मनु तिवारी, पियूष पाण्डेय, हिमांशु, दीपक, शिवाशु, हरिओम, महेन्द्र कुमार, सचिन गुप्ता ने मिष्ठान बाँट कर आतिशबाजी की।

Hindi News / Lucknow / विंग कमांडर अभिनन्दन की घर वापसी पर लखनऊ में मनाया गया जश्न, भाजपा ने निकाला तिरंगा मार्च, की आतिशबाजी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.