बीजेपी ने अपने 51 उम्मीदवारों की लिस्ट में पिछड़ा कार्ड खेला है, जिसमें 21 सीटें पिछड़ी जाति के उम्मीदवार के लिए चुना है, 12 अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवार हैं, 10 ब्राह्मण, 7 ठाकुर और पारसी बिरादरी से आने वालीं स्मृति जुबिन ईरानी का नाम है। बीजेपी ने पिछड़ी समाज से सबसे ज्यादा 4-4 उम्मीदवार लोधी-कुर्मी बिरादरी से उतारे हैं।
हालांकि, कई सीटों पर मौजूदा सांसदों की टिकट काटने के भी चर्चे हैं। जिसमें वरुण गांधी की पीलीभीत सीट, स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य की बदायूं सीट, बृजभूषण शरण सिंह की कैसरगंज सीट और मेनका गांधी की सुल्तानपुर सीट शामिल है। और बीजेपी ने इन सीटों पर प्रत्याशियों के ऐलान नहीं किए हैं। यानी पार्टी यहां अपने उम्मीदवार बदल सकती है।