
प्रचण्ड बहुमत से आ रही भाजपा सरकार : डा. नीरज बोरा
लखनऊ, लखनऊ उत्तर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. नीरज बोरा ने प्रातः पूजा अनुष्ठान के बाद केशव नगर स्थित सोआ फातिमा पब्लिक गर्ल्स इण्टर कालेज पर सपरिवार पहुँच कर मतदान किया। पहले मतदान फिर जलपान के नारे के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरा जोश दिखाया। सुबह 7 बजे मतदान केन्द्र पहुँचे डॉ. नीरज बोरा के साथ उनकी पत्नी बिन्दु बोरा, पुत्रियाँ कनुप्रिया जाजू व डा. शिवांगी बोरा तथा पुत्र वत्सल बोरा भी मौजूद रहे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इसे भी पढ़े: चौथे चरण के लिए चल रही वोटिंग, तीन बजे तक 49.89 प्रतिशत मतदान
डा. बोरा ने दावा किया कि भाजपा प्रचण्ड बहुमत से सरकार बना रही है। जनता ने जाति-धर्म से उपर उठकर सुशासन और विकास के लिए मतदान किया है। उन्होंने सभी मतदाताओं, पार्टी कार्यकताओं, समर्थकों को धन्यवाद दिया। शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश, रिटर्निंग आफिसर राजेश जायसवाल, एआरओ संतोष सिंह, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी गण समेत निर्वाचन प्रक्रिया में जुटे समस्त कर्मियों का भी आभार जताया।
मतदान प्रतिशत पर पड़ा निर्वाचक नामावली की खामियों का असर
लखनऊ उत्तर क्षेत्र की वोटर लिस्ट की खामियों के चलते भी मतदान प्रतिशत पर प्रभाव पड़ा। मतदाता पुनरीक्षण अभियान एवं समय-समय पर आवेदन करने वाले नये वोटरों के नाम मतदाता सूची में नही होने से उन्हें बिना वोट दिये ही वापस होना पड़ा। कई केन्द्रों पर मतदानकर्मियों की सुस्त चाल से मतदाता खीझ उठे, वहीं कुछ केन्द्रों पर तकनीकि खामियों के चलते मतदान प्रभावित रहा।
इसे भी पढ़े: पहले से अधिक सीटों से जीत दर्ज करेंगे : राजनाथ सिंह
Published on:
23 Feb 2022 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
