लखनऊ

जिन्ना की तारीफ करने पर घिरे अखिलेश, भाजपा से इतिहास पढ़ने की मिली नसीहत

BJP Attackes SP Chief Akhilesh Yadav for Praising Jinnah- हरदोई में एक जनसभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल मोहम्मद अली जिन्ना (Jinnah Ali) की सराहना करना मुश्किल पड़ गया है। अखिलेश ने कहा कि अगर किसी भी तरह का संघर्ष करना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटे। उन्होंने भारत की आजादी के लिए उनके योगदान की सराहना की थी।

लखनऊNov 01, 2021 / 10:50 am

Karishma Lalwani

BJP Attackes SP Chief Akhilesh Yadav for Praising Jinnah

लखनऊ. BJP Attackes SP Chief Akhilesh Yadav for Praising Jinnah. हरदोई में एक जनसभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल मोहम्मद अली जिन्ना (Jinnah Ali) की सराहना करना मुश्किल पड़ गया है। अखिलेश ने कहा कि अगर किसी भी तरह का संघर्ष करना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटे। उन्होंने भारत की आजादी के लिए उनके योगदान की सराहना की थी। उनके इस बयान को सुनकर भारतीय जनता पार्टी ने उन पर पलटवार किया है। बीजेपी के राज्‍यसभा सदस्‍य और उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लौह पुरुष की तुलना जिन्ना से की है। अखिलेश यादव को पहले इतिहास पढ़ लेना चाहिए। जिन्ना ने आजादी से पहले 16 अगस्त 1946 को एक कॉल दिया था। डायरेक्ट ऐक्शन। यह दिन जुमा का था, शुक्रवार का दिन था।’
जनसभा को संबोधित करने के दौरान अखिलेश ने कहा कि सरदार पटेल जमीन को पहचानते थे और जमीन देखकर फैसले लेते थे। इसलिए आयरन मैन के नाम से जाने जाते थे। सरदार पटेल जी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था में पढ़ कर बैरिस्टर बन कर आए थे। एक ही जगह पर पढ़ाई लिखाई की। वह बैरिस्टर बने उन्होंने आजादी दिलाई अगर उन्हें किसी भी तरह का संघर्ष करना पड़ा होगा तो वह पीछे नहीं हटे।
बीजेपी सांसद ने साधा निशाना

भाजपा सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव सरदार पटेल की जयंती के एक दिन पहले आपके पिताजी (मुलायम सिंह यादव) ने 30 अक्टूबर, 1990 को अयोध्या में रामभक्तों पर गोली चलवाई थी, मां सरयू का आंचल लाल हो गया था। यादव को लक्ष्य कर उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण में इतना नीचे मत गिरो।
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह नेअखिलेश यादव का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर भी इनको अपने आदर्श ‘जिन्‍ना’ याद आ ही गए।’
मुस्लिम तुष्टीकरण में अंधे हुए अखिलेश

अखिलेश के भाषण पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि जाति और मजहब की राजनीति करने वाले अखिलेश ऑस्ट्रेलिया से पढ़ कर आए हैं। अखिलेश के इस बयान को सुन मुलायम सिंह भी माथा पकड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मुस्लिम तुष्टीकरण में इतने अंधे हो गए हैं कि एक तरफ जब सत्ता रहती है तो आतंकवादियों को छोड़ने की पैरवी करते हैं और जब आज सत्ता से बाहर हैं तो जिन्ना की पैरोकारी कर रहे हैं और आज महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल से जिन्ना की बराबरी कर रहे हैं और उन्हें आजादी की लड़ाई का श्रेय दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: इस शानदार तरीके से बना काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, टेरेस से दिखेगी गंगा, एक वक्त में दो लाख श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

ये भी पढ़ें: शिवपाल-अखिलेश को लेकर सपा नेता अबू आसिम का बयान, कहा चाचा-भतीजा रहें साथ

Hindi News / Lucknow / जिन्ना की तारीफ करने पर घिरे अखिलेश, भाजपा से इतिहास पढ़ने की मिली नसीहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.