सूडान के खार्तूम में ओमेगा स्टील में जेनरेटर ऑपरेटर थे बिंदा
बिंदा खार्तूम में भारतीय कंपनी ओमेगा स्टील के जेनरेटर आपरेटर थे। सूडान में हिंसा न हो रही होती तो वह 25 मई को लौटते। बिटिया सोनी की शादी के लिए। उन्होंने कहा, ‘तीन जून को बिटिया की बारात आनी है। वहां मेरी छाती पर जो रायफलें तनी थीं… वो चल जातीं तो सोनी को कौन विदा करता..।’
बिंदा खार्तूम में भारतीय कंपनी ओमेगा स्टील के जेनरेटर आपरेटर थे। सूडान में हिंसा न हो रही होती तो वह 25 मई को लौटते। बिटिया सोनी की शादी के लिए। उन्होंने कहा, ‘तीन जून को बिटिया की बारात आनी है। वहां मेरी छाती पर जो रायफलें तनी थीं… वो चल जातीं तो सोनी को कौन विदा करता..।’
यह भी पढ़ें
25 साल पहले सरेआम की गई थी पिता-पुत्र की हत्या, सजा सुनते ही रो पड़े आरोपी
उन्होंने बताया कि कंपनी में दो सौ भारतीय थे। मैं तीसरे फ्लोर पर रहता था। 15 अप्रैल की शाम फौजी वर्दी में दंगाई आ गए। दरवाजे तोड़ कर अंदर घुसे। कनपटियों पर रायफल और पिस्टल की नाल गड़ा दीकनपटियों पर रायफल-पिस्टल की नाल गड़ा दी। मोबाइल, करेंसी, घड़ी सब छीन लिए। कपड़े तक नहीं छोड़े। मेरे पास एक लाख सूडानी पाउंड थे, बिटिया के लिए कुछ खरीदारी की थी, सब लूट लिया। 15 से 23 अप्रैल तक कभी दो मुट्ठी चावल तो कभी एक कटोरी दाल खाकर जिंदगी बचाई।
वे हमारी कंपनी की 11 बड़ी-बड़ी गाड़ियां, मशीनें, एसी-पंखे तक उठा ले गए। दूतावास भी एक हफ्ते तक मदद न कर पाया। जब हमारी सेना पोर्ट तक पहुंच गई, तभी हम सबमें बचने का भरोसा जागा। हमें जेद्दा से दिल्ली लाया गया।
यह भी पढ़ें : कानपुर के इन कलाकारों का अमेरिका, जर्मनी भी दीवाना, जानें क्या है खासियत? गोले बरसे तो दहल उठे कलेजे
फतेहपुर के मलवां निवासी अजय भी ओमेगा स्टील में हाइड्रा मशीन चलाते थे। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने हमारी फैक्ट्री के बगल में बने फौजी कैंप पर इतने बम बरसाए कि मौत सामने नजर आने लगी। हमारे गेस्ट हाउस में घुसे तो कुछ नहीं छोड़ा। मेरी छाती पर एके-47 जैसी रायफल रख दी। मेरे पास 200 डॉलर और 15 हजार सूडानी पाउंड थे। सब दे दिए। मोबाइल भी छीन लिए। एक वक्त जरा सा भोजन करके सांसें बचाईं। भारत की सेना और पीएम-सीएम ने हमारी जिंदगी बचा ली।
फतेहपुर के मलवां निवासी अजय भी ओमेगा स्टील में हाइड्रा मशीन चलाते थे। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने हमारी फैक्ट्री के बगल में बने फौजी कैंप पर इतने बम बरसाए कि मौत सामने नजर आने लगी। हमारे गेस्ट हाउस में घुसे तो कुछ नहीं छोड़ा। मेरी छाती पर एके-47 जैसी रायफल रख दी। मेरे पास 200 डॉलर और 15 हजार सूडानी पाउंड थे। सब दे दिए। मोबाइल भी छीन लिए। एक वक्त जरा सा भोजन करके सांसें बचाईं। भारत की सेना और पीएम-सीएम ने हमारी जिंदगी बचा ली।
सूडान से आए 27 लोग कानपुर में ठहराए गए
सूडान से बचा कर लाए गए 27 भारतीय गुरुवार सुबह कानपुर पहुंचे। डीएम नोएडा की कॉल पर अफसरों ने उन्हें सचेंडी के ढाबे में ठहराया। भोजन और विश्राम के बाद उन्हें रवाना किया गया। इनमें कानपुर, फतेहपुर, रायबरेली, उन्नाव, प्रयागराज आजमगढ़ और बलिया के लोग थे। इन 27 लोगों को लेकर बस दिल्ली एयरपोर्ट से चली थी।
सूडान से बचा कर लाए गए 27 भारतीय गुरुवार सुबह कानपुर पहुंचे। डीएम नोएडा की कॉल पर अफसरों ने उन्हें सचेंडी के ढाबे में ठहराया। भोजन और विश्राम के बाद उन्हें रवाना किया गया। इनमें कानपुर, फतेहपुर, रायबरेली, उन्नाव, प्रयागराज आजमगढ़ और बलिया के लोग थे। इन 27 लोगों को लेकर बस दिल्ली एयरपोर्ट से चली थी।
यह भी पढ़ें