लखनऊ

Pappu Yadav ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी में बताया अंतर, कहा- अखिलेश पॉलिटिकल आदमी है और राहुल…

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने राहुल गांधी, अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी के बारे में कही ये बात।

लखनऊJul 01, 2024 / 12:44 pm

Swati Tiwari

नई लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो चुका है। इस पहले सत्र में सदस्य शपथ ले चुके हैं और स्पीकर पद पर दोबारा ओम बिरला चुने गए है। इस दौरान सदन में खूब हंगामा देखने को मिला। कोई संसद में संविधान की प्रति लेकर पहुंचा तो वहीं कुछ लोग ने अलग-अलग नारे लगाए। इसमें पप्पू यादव का शपथ लेते हुए क्लिप वायरल हुआ जहां वो संसद में लोगों को अपनी 6 साल की सांसदी याद दिला रहे थे। 

छठी बार सांसद बने पप्पू यादव 

बिहार के पप्पू यादव को दबंग और बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। इस बार पप्पू यादव ने निर्दलीय से चुनाव लड़ा था। बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट पर से रंजन उर्फ पप्पू यादव छठी बार सांसद बने हैं। लोकसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी जाप का कांग्रेस में विलय कर चुके पप्पू यादव ने राहुल गांधी, अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी के बारे में खुलकर बात की। 
यह भी पढ़ें

25 साल की दलित युवा सांसद के लिए ये रास्ता नहीं था आसान, राजनीति में होकर भी झेला भेदभाव

अखिलेश-राहुल के बारे में कही ये बात 

पप्पू यादव ने एक इंटरव्यू में कहा कि अखिलेश यादव बहुत पॉलीटिकल आदमी हैं और उनमें किसी प्रकार का अहंकार नहीं है। वहीं राहुल गांधी त्यागी और संघर्ष करने वाले व्यक्ति हैं। 10 हजार किलोमीटर तक पैदल चलने, और पीएम की कुर्सी छोड़ने के बाद लोगों के मन में उनके प्रति इज्जत और बढ़ गई है। प्रियंका और राहुल गांधी दोनों किसी से न डरने वाले और ना ही झुकने वाले हैं।  

Hindi News / Lucknow / Pappu Yadav ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी में बताया अंतर, कहा- अखिलेश पॉलिटिकल आदमी है और राहुल…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.