यह भी पढ़ें
कुलदीप सिंह सेंगर को भाजपा पार्टी से निकालने के बाद, प्रदेश सरकार का एक और बड़ा फैसला, ये सभी चीज भी हुई रद्द, बड़ा झटका
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा हिरासत में पूछताछ के दौरान देवेंद्र ने बताया था कि उसने प्राइवेट फाइनेंस से लोन लेकर ट्रक को खरीदा था। बाद में वह लोन नहीं चुका पा रहा था। इसके बाद उसने नंबर प्लेट पर इसलिए कालिख पोत दी थी कि फाइनेंसर ट्रक को पहचान ना सके। स्थानीय मीडिया ने जब इस बारे में कलेक्शन मैनेजर ने कहा कि देवेंद्र किशोर पाल समय पर ईएमआई चुका रहा था। नाम नहीं बताने की शर्त पर कलेक्शन मैनेजर ने कहा कि हमने देवेंद्र किशोर के तीन ट्रकों के लिए फाइनेंस किया है। उसने हाल ही में एक ट्रक की किश्त पूरी तरह से चुका दी है। बाकि दो ट्रकों की किस्त भी वह समय पर दे रहा था। मैनेजर ने कहा जब वह समय पर ईएमआई चुका रहा था तो ट्रक के नंबर प्लेट को ढंकने का कुछ और और कारण रहा होगा। यह भी पढ़ें
कुलदीप सिंह सेंगर के बाद पूर्व विधायक अशोक चंदेल को लेकर आई बड़ी खबर, भाजपा ने तोड़ा सस्पेंस, होगा दूसरा बड़ा फैसला
बांदा से आया था ट्रक उन्नाव गैंगरेप मामले (Unnao Rape case) में एक नया खुलासा हुआ है। जिस ट्रक से हादसा हुआ है वह बांदा का बताया जा रहा है। रायबरेली में दुष्कर्म पीड़िता की कार को टक्कर मारने वाले ट्रक चालक और क्लीनर की आज सीबीआई कोर्ट (CBI Court) में पेशी है। ऐसे में सीबीआई की टीम ट्रक का बांदा कनेक्शन ढूंढ रही है। जिस ट्रक से दुष्कर्म पीड़िता की कार को टक्कर मारी गई, उसमें मौरंग लाद कर लाई गई थी। ट्रक हादसे के विवेचक से पूछताछ और कुछ अहम दस्तावेज लेने के बाद टीम बांदा रवाना हो गई। जिस ट्रक से दुष्कर्म पीड़िता की कार को टक्कर मारी गई वो ट्रक बांदा से आया था। उसमें मौरंग लाद कर लाई गई थी।