लखनऊ

बिना रिजर्वेशन करें सफर अब कोई रोकने वाला नहीं, जानें ट्रेनों का नाम

Railway Latest update एक बड़ी न्यूज। नए साल पर रेलवे ने ट्रेन यात्रियों को एक बड़ी सुविधा प्रदान की है। बिना रिजर्वेशन करें मुफ्त में सफर। यानि की एक जनवरी 2022 से रेलवे ने कुछ ट्रेनों के जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन (train travel without reservation) के सफर करने की अनुमति दे दी है।

लखनऊJan 02, 2022 / 11:08 am

Sanjay Kumar Srivastava

बिना रिजर्वेशन करें सफर अब कोई रोकने वाला नहीं, जानें ट्रेनों का नाम

लखनऊ. रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबर। ट्रेन सफर करने वालों के लिए खबर आपके लिए रेलवे ने दी नई सुविधा। रेलवे ने एक जनवरी 2022 से ट्रेनों के जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन (train travel without reservation) के सफर करने की अनुमति प्रदान की है। अब बिना रिजर्वेशन ट्रेन सफर कर सकते हैं। यानि की अब आप बिना रिजर्व टिकट कुछ ट्रेनों में सफर कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक बड़ा ऐलान है।
एक जनवरी से सुविधा दोबारा हुई शुरू

Railway Latest update रेलवे 20 जनरल डिब्बों पर अनारक्षित टिकट के जरिए सफर करने का मौका दे रही है।नए साल से आप इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं। कोरोनावायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद जब ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ तो जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन यात्रा को रेलवे ने बंद कर दिया था। एक जनवरी से यह सुविधा दोबारा से शुरू किया गया है। जानिए किन रेल रूटों पर ये सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें

रेलवे ने 208 ट्रेनों को किया रद्द सफर से पहले चेक करें लिस्ट

इन रूटों पर मिलेगी सुविधा

रेलवे की यह सुविधा अभी तो सिर्फ कुछ चुनिंदा रूटों पर है। पर जैसे जैसे कोरोनावायरस से राहत होती जाएगी। वैसे ही, यह सुविधा सभी रूटों पर शुरू हो जाएगी। जानिए किन रूटों पर यह सुविधा मिलेगी।
गोरखपुर-लखनऊ
लखनऊ-गोरखपुर
वाराणसी सिटी-लखनऊ
लखनऊ-वाराणसी सिटी
गोरखपुर-मैलानी
मैलानी-गोरखपुर
लखनऊ-काठगोदाम
काठगोदाम-लखनऊ
छपरा-लखनऊ
लखनऊ-छपरा
गोरखपुर-ऐशबाग
ऐशबाग-गोरखपुर
फर्रूखाबाद-छपरा
छपरा कचेरी-गोमती नगर
नौतनवा-छपरा
बनारस-गोरखपुर
छपरा-फर्रूखाबाद

यह भी पढ़ें

झांसी जाने वाले हैं तो ट्रेन रिजर्वेशन के लिए लिखे नया नम्बर, रेलवे ने किया बड़ा बदलाव

खास ट्रेनें

1. ट्रेन नंबर- 12531
कोच – D12- D15 और DL1

2. ट्रेन संख्‍या- 12532
कोच – D12-D15 एवं DL1

3. ट्रेन संख्‍या- 15007
कोच – डी8-डी9
4. ट्रेन संख्‍या- 15008
कोच – D8-D9

5. ट्रेन संख्‍या- 15009
कोच – D6-D7 DL1 एवं DA2

6. ट्रेन संख्‍या- 15010
कोच – D6-D7 DL1 एवं DL 2

7. ट्रेन संख्‍या- 15043
कोच – D5-D6 DL1 एवं DL2
8. ट्रेन संख्‍या- 15044
कोच – D5-D6 DL1 एवं DL 2

9. ट्रेन संख्‍या-15053
कोच – D7-D8

10. ट्रेन संख्‍या- 15054
कोच – D7-D8

11. ट्रेन संख्‍या- 15069
कोच – डी12-डी14 एवं डीएल1
12. ट्रेन संख्‍या-15070
कोच: D12-D14 एवं DL1

13. ट्रेन संख्‍या- 15084
कोच – D7-D8

14. ट्रेन संख्‍या-15083
कोच – D7-D8

15. ट्रेन संख्‍या- 15103
कोच: डी14-डी15

16. ट्रेन संख्‍या- 15104
कोच – D14-D15
17. ट्रेन संख्‍या- 15105
कोच – D12-D13

18. ट्रेन संख्‍या- 15106
कोच – D12-D13

19. ट्रेन संख्‍या- 15113
कोच – D8-D9

20. ट्रेन संख्‍या- 15114
कोच – D8-D9

Hindi News / Lucknow / बिना रिजर्वेशन करें सफर अब कोई रोकने वाला नहीं, जानें ट्रेनों का नाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.