scriptबड़ी खबर, मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की नई सुविधा, सभी को मिलेगा रिजर्वेशन | Big news railway new facility passenger Mumbai Everyone reservation | Patrika News
लखनऊ

बड़ी खबर, मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की नई सुविधा, सभी को मिलेगा रिजर्वेशन

मुंबई जाने वाले यात्रियों को वेटिंग टिकट से मिलेगी राहत। पुष्पक एक्सप्रेस, लखनऊ एलटीटी एसी सुपरफास्ट सहित कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की व्यवस्था की है। पांच जनवरी से बांद्रा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन। नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

लखनऊDec 29, 2021 / 08:10 pm

Sanjay Kumar Srivastava

लखनऊ. मुंबई जाने वाले रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर। लंबी वेटिंग लिस्ट से नही होना होगा परेशान। रेलवे ने सभी को कन्फर्म सीट देने के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। रेलवे गोरखपुर से लखनऊ होकर बांद्रा की स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन कानपुर से कासगंज के रास्ते बांद्रा रवाना होगी। रेलवे की इस नई सुविधा से मुंबई जाने वाले यात्रियों को वेटिंग टिकट से राहत मिलेगी। रेलवे ने गोरखपुर बांद्रा स्पेशल के आरक्षण के लिए सेंटर फार रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) काे नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पांच जनवरी से बांद्रा के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी।
नए साल पर मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए सुविधा

नए साल पर मुंबई जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। लखनऊ से नए साल पर मुंबई जाने के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट से यात्री को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पुष्पक एक्सप्रेस, लखनऊ एलटीटी एसी सुपरफास्ट सहित कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की व्यवस्था की है।
पांच जनवरी से चलेगी गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन

रेलवे ट्रेन नंबर 05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन पांच जनवरी को गोरखपुर से सुबह 08.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन खलीलाबाद से 09.10 बजे, बस्ती से 09.39 बजे, गोंडा से 11.05 बजे होते हुए लखनऊ के चारबाग स्टेशन से दोपहर 1.35 बजे रवाना होगी। ट्रेन कानपुर सेंट्रल, कन्नौज, फर्रूखाबाद, कासगंज, मथुरा जंक्शन, अछनेरा, भरतपुर,कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी और बोरीवली होते हुए अगले दिन बांद्रा टर्मिनस शाम 4.25 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में जनरल क्लास की 13 और स्लीपर की नौ बोगियां होंगी।
यह भी पढ़ें

ट्रेन में वरिष्ठ नागरिकों को फिर से म‍िलेगी किराये में छूट, शीघ्र होगी घोषणा

स्पेशल ट्रेन में गुरुवार से शुरू होगा आरक्षण

रेलवे ने गोरखपुर बांद्रा स्पेशल के आरक्षण के लिए सेंटर फार रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) काे नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास का आरक्षण खुलते ही कुशीनगर एक्सप्रेस और गोरखपुर एलटीटी सुपरफास्ट की वेटिंग लिस्ट कम हो जाएगी। क्रिस गुरुवार तक इस ट्रेन का आरक्षण शुरू कर देगा।
यह भी पढ़ें

रेल यात्रा में सामान चोरी होने पर मिलेगा भारी मुआवजा, जानें नियम

रेलवे चला रहा है स्पेशल ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह बताते हैं कि, मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनों की वेटिंग लगातार बढ़ रही है। ऐसे में रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

Hindi News / Lucknow / बड़ी खबर, मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की नई सुविधा, सभी को मिलेगा रिजर्वेशन

ट्रेंडिंग वीडियो