लखनऊ

Big Decision:पुजारियों का होगा एक-एक करोड़ का बीमा, प्रस्ताव पर लगी मुहर

Big Decision:जागेश्वर धाम के पुजारियों का मंदिर प्रबंधन समिति 50 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक का बीमा कराएगी। साथ ही जागेश्वर धाम में महिला समूहों को प्रसाद बेचने के लिए नियुक्त किया जाएगा। इस निर्णय से लोगों में खुशी का माहौल है।

लखनऊJan 10, 2025 / 07:34 am

Naveen Bhatt

जागेश्वर धाम के पुजारियों का बीमा होगा

Big Decision:वर्षों से पूजा-अर्चना में जुटे पुजारियों के लिए बड़ी खबर है। ये खबर उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम से आ रही है। जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति की गुरुवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में अल्मोड़ा कलक्ट्रेट में बोर्ड बैठक हुई। बैठक में मंदिर समिति उपाध्यक्ष नवीन भट्ट और पुजारी पंडित नवीन चंद्र भट्ट ने बोर्ड के समक्ष तमाम प्रस्ताव रखे थे, जिनमें पुजारियों का बीमा, प्रबंधक सहित समिति स्टाफ की बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति लगवाने, एरावत गुफा का जीर्णोद्धार, पुजारियों और कर्मचारियों के लिए गर्म कपड़े, स्थानीय महिला समूहों के माध्यम से प्रसाद तैयार करवाने, रैन बसेरा का जीर्णोद्धार, मंदिर में एनाएंसमेंट के लिए पीए सिस्टम लगाने, स्वयं सेवक मानदेय वृद्धि, खेल प्रतियोगिताएं कराने आदि प्रस्ताव प्रमुख रूप से शामिल थे। डीएम ने कहा कि पंजीकृत पुजारियों का जल्द ही 50 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक का इंस्योरेंस कराया जाएगा। बीमा प्रीमियम मंदिर समिति भरेगी। इसके लिए जल्द ही विभिन्न बीमा कंपनियों से बात की जाएगी। साथ ही 50 साल से अधिक उम्र के पुजारियों का बीमा सरकारी योजना के तहत कराया जाएगा।

मंदिर समिति बेचेगी प्रसाद

डीएम ने बैठक में बताया कि जल्द ही जागेश्वर धाम में मंदिर समिति के माध्यम से प्रसाद बेचने की व्यवस्था शुरू कराई जाएगी। तिल, चौलाई और बाल मिठाई आदि का प्रसाद मंदिर में चढ़ाया जाएगा। ये प्रसाद महिला समूहों से बनवाया जाएगा। इससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। साथ ही प्रसाद का अंश मंदिर प्रबंधन समिति को भी मिलेगा। इससे मंदिर प्रबंधन समिति की आय भी बढ़ेगी।
ये भी पढ़ेंDanger Alert:तिब्बत पैटर्न का भूकंप मचाएगा महाविनाश, वैज्ञानिक शोध में बड़ा खुलासा

प्रबंधक की ड्यूटी होगी तय

मंदिर समिति सदस्यों ने जिलाधिकारी के समक्ष बैठक में तमाम प्रस्ताव रखे। इसमें प्रबंधक सहित मंदिर समिति के समस्त स्टाफ की बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज कराने का प्रस्ताव भी शामिल था। डीएम ने कार्यवाहक प्रबंधक बरखा जलाल को निर्देश दिए कि जल्द ही जागेश्वर में बायोमैट्रिक मशीन लगाएं। मशीन स्थापित होने के बाद प्रबंधक सहित मानदेय लेने वाले समस्त कर्मचारियों के लिए बायोमैट्रिक उपस्थिति व्यवस्था लागू हो जाएगी।

Hindi News / Lucknow / Big Decision:पुजारियों का होगा एक-एक करोड़ का बीमा, प्रस्ताव पर लगी मुहर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.