निजी अस्पतालों में कर रहे काम
उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में तैनात कई डॉक्टर लगातार पीजी कोर्स के नाम पर गायब हो रहे हैं। कोई बिना शासन की अनुमति के गायब है तो कई पीजी कोर्स पूरा होने के सालों बाद भी मूल तैनाती स्थल पर नहीं लौट रहे। कई डॉक्टर ऐसे भी हैं जो अधिक सेलरी के लालच में निजी अस्पतालों में काम कर रहे हैं। कुछ ने अपने क्लीनिक ही खोल रखे हैं। इस वजह से अस्पताल में डॉक्टर का पद तो भरा है लेकिन मरीजों के इलाज के लिए वास्तव में कोई डॉक्टर नहीं है। इस वजह से मरीजों को परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए अब विभाग की ओर से सख्त निर्णय लिया गया है। ये भी पढ़ें-
दिल्ली की युवती से रेप कर नकाबपोश हो गया गायब, एसआईटी गठित नई भर्तियां होंगी शुरू
उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक सरकारी अस्पतालों से गायब चल रहे 160 डॉक्टरों को बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया है। इन डॉक्टरों के पद रिक्त होने के बाद नई भर्ती शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में एमबीबीएस डॉक्टर उपलब्ध हैं, ऐसे में गायब डॉक्टरों की वजह से मरीजों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।