भूपेंद्र चौधरी ने किया पलटवार
भूपेंद्र चौधरी ने कहा, “समाजवादी पार्टी जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करती है। ये लोग इस तरह का एजेंडा आज से नहीं, बल्कि शुरू से ही चलाते आए हैं। इस तरह का बयान देकर यह लोग समाज में अनिश्चितता का माहौल पैदा करना चाहते हैं, लेकिन देश की जनता इनके चाल चरित्र को जानती है।” भाजपा नेता ने कहा, “उत्तर प्रदेश में अब इन लोगों के लिए कोई संभावना नहीं बची है। मैं हर बार कहता हूं कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। समाजवादी पार्टी ने जिस तरह समाज के एक तबके का तुष्टिकरण करने का काम किया है, उस तुष्टिकरण के आधार पर अब उत्तर प्रदेश की राजनीति नहीं चलेगी।”
यह भी पढ़ें