यह भी पढ़ें
यूपी-बिहार में गर्दा मचा रहा है रितेश पांडे का जवानी भईल 18+, आपने देखा ?
मिस फेयरनेस क्वीन 2017 की विजेता रही हैं ईशा ईशा गुप्ता (Actress Isha Gupta) एक्टिंग के साथ-साथ बहुत अच्छी मॉडल, फैशन इन्फ्लुएंसर और इंस्टाग्राम स्टार भी हैं, सोशल मीडिया पर भी बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं। साल 2017 में ईशा मिस फेयरनेस क्वीन हिमाचल की विजेता भी रह चुकी हैं।
सर चढ़कर बोल रहा है ईशा का जादू एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Actress Isha Gupta) का भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे (Bhojpuri Actor Ritesh Pandey) के साथ एक गाना ’18+’ रिलीज हुआ है, जो आते ही काफी धूम मचा रहा है। गाने में बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस ईशा का क्लासी लुक देखकर हर कोई घायल हो रहा है। गाने में उनका जादू हर किसी के सर चढ़कर बोल रहा है।