वायरल MMS के बाद त्रिशाकर मधु viral video download का लिंक शेयर कर रहे लोग, भोजपुरी एक्ट्रेस ने मांगी माफी
‘राजा तनी जाईं न बहरिया’ था हिट सॉन्ग
बंगाली मूल की 27 वर्षीय त्रिशाकर मधु भोजपुरी की हॉट व बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार हैं। फैंस पर उनकी अदाओं का जादू सिर चढ़कर बोलता है। उनके एक से बढ़कर एक हिट वीडियो सॉन्ग्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। ‘राजा तनी जाईं न बहरिया’ इनका सॉन्ग्स सुपरहिट रहा था। भोजपुरी धारावाहिक ‘हम हैं हिंदुस्तानी’ हैं त्रिशा ने छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था।
भोजपुरी फिल्मों के कई सुपरस्टार्स के साथ त्रिशा कर मधु काम कर चुकी हैं। इनमें पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और राकेश मिश्रा आदि शामिल हैं। ‘दुल्हन गंगा पार के’, ‘जानी दुश्मन’ और ‘मुकद्दर’ उनकी अपकमिंग फिल्में हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु की नेट वर्थ 5 से 10 करोड़ रुपए है।
करीब एक महीने बाद एक और वीडियो हुआ वायरल
इन दिनों सोशल मीडिया पर त्रिशाकर मधु का आगामी ट्रैक ‘वायरल भइलू फेसबुक पे’ वायरल हो रहा है। गाने में त्रिशाकर मधु और राकेश मिश्रा ने जबर्दस्त डांस किया है। इसका नाम भी उनकी जिंदगी में चल रहे मौजूदा हालात पर निर्धारित है। इसलिए लोग इसे और पसंद कर रहे हैं। राकेश मिश्रा और सुरभि शिवानी ने गाने को गाया है। संगीत छोटू रावत ने दिया है और गीत अरुण बिहारी ने लिखे हैं।