सीमा सिंह की फिल्मों की लिस्ट
सीमा सिंह भोजपुरी फिल्म ‘राजा बाबू’, ‘दरोगा बबुनी’, ‘रक्त भूमि’, ‘शिव रक्षक’, ‘दीवाने’, ‘बम बम बोल रहा है काशी’, ‘बलमुआ तोहरे खातिर’, ‘एक लैला तीन छैला’, ‘नहला पे दहला’, ‘माई के कर्ज’, ‘लोहा पहलवान’, ‘तू ही तो मेरी जान है राधा’, ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’, ‘लज्जो’, ‘दबंग मोरा बलमा’, ‘करेला कमाल धरती के लाल’, ‘छपरा के प्रेम कहानी’, ‘जान तेरे नाम’, ‘बागी भइल सजना हमार’, ‘राजू बनल कलक्टर बाबू’, ‘हमसे बढ़कर कोन’, ‘जान हमार’ और ‘दिलदार सजना का शुमार है’ में काम कर चुकी हैं।
सीमा सिंह भोजपुरी फिल्म ‘राजा बाबू’, ‘दरोगा बबुनी’, ‘रक्त भूमि’, ‘शिव रक्षक’, ‘दीवाने’, ‘बम बम बोल रहा है काशी’, ‘बलमुआ तोहरे खातिर’, ‘एक लैला तीन छैला’, ‘नहला पे दहला’, ‘माई के कर्ज’, ‘लोहा पहलवान’, ‘तू ही तो मेरी जान है राधा’, ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’, ‘लज्जो’, ‘दबंग मोरा बलमा’, ‘करेला कमाल धरती के लाल’, ‘छपरा के प्रेम कहानी’, ‘जान तेरे नाम’, ‘बागी भइल सजना हमार’, ‘राजू बनल कलक्टर बाबू’, ‘हमसे बढ़कर कोन’, ‘जान हमार’ और ‘दिलदार सजना का शुमार है’ में काम कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें
आईपीएल मैच देखने जा रहे हैं तो इसका ध्यान रखें, वरना हो जाएंगे परेशान
भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार और बिहार की बहू सीमा सिंह ने बिहार के नेता चिराग पासवान की राजनीतिक पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में शामिल हो गई हैं। नई दिल्ली में आज हुए हुए एक विशेष कार्यक्रम में सीमा सिंह ने खुद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। पार्टी ज्वाइन करने की यह है वजह
बिहार के चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के साथ जुड़ने के अपने फैसले को लेकर सीमा सिंह ने कहा, “2018 में सौरव कुमार से शादी के बाद मैंने फिल्मों में काम करना तो छोड़ दिया था, मगर मैं हमेशा से बिहार की जनता के लिए कुछ करना चाहती थी। मेरे पति एक बिजनेसमैन और फिल्म प्रोड्यूसर होने के साथ साथ एक अर्से से जनता दल (यूनाटेड) से जुड़े थे।
बिहार के चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के साथ जुड़ने के अपने फैसले को लेकर सीमा सिंह ने कहा, “2018 में सौरव कुमार से शादी के बाद मैंने फिल्मों में काम करना तो छोड़ दिया था, मगर मैं हमेशा से बिहार की जनता के लिए कुछ करना चाहती थी। मेरे पति एक बिजनेसमैन और फिल्म प्रोड्यूसर होने के साथ साथ एक अर्से से जनता दल (यूनाटेड) से जुड़े थे।
यह भी पढ़ें