लखनऊ

मायावती के दलित वोटों में सेंध लगाने आ रहा है यह नया दल

लखनऊ में होगा पार्टी कार्यालय, बहुजन समाज के लिए बनेगा दल

लखनऊDec 11, 2019 / 06:07 pm

Hariom Dwivedi

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि भीम आर्मी के चंद्रशेखर के इस ऐलान से बहुजन समाज पार्टी की मुश्किलें और बढ़नी तय हैं

लखनऊ. भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर सक्रिय राजनीति में आने को तैयार हैं। बुधवार को लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में चंद्रशेखर ने कहा कि वह जल्द ही नये दल की घोषणा करेंगे। इतना ही नहीं राजधानी लखनऊ में उनकी पार्टी का ऑफिस भी बनेगा। नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ भी बड़ा आंदोलन करने की बात कहते हुए भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि बसपा के साथ आने के उन्होंने कई प्रयास किए, लेकिन उधर से कोई पहल नहीं हुई। इसलिए अब वह खुद बहुजन समाज के लिए नये दल का गठन करेंगे। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि चंद्रशेखर के इस ऐलान से बहुजन समाज पार्टी की मुश्किलें और बढ़नी तय हैं।
मायावती ट्विटर और प्रेसवार्ता तक ही सीमित हैं, लेकिन चंद्रशेखर सड़कों पर उतरकर दलितों के मुद्दों को उठा रहे हैं। एससी-एसटी एक्ट का विरोध करना हो या फिर दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में संत रविदास की पुराने मंदिर को ध्वस्त करने का मामला, वह दलितों की आवाज बनने की कोशिश में हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चंद्रशेखर ने जिस तरह से दिल्ली में दलितों के विराट प्रदर्शन का नेतृत्व किया, बसपा खेमे की बेचैनी बढ़ना स्वाभाविक है। इसे मायावती ने भी समझा और आनन-फानन में दलितों के प्रदर्शन को बाबा साहेब के उसूलों के खिलाफ बताकर प्रदर्शन का विरोध किया। हाल ही में बसपा की बैठक में मायावती ने स्पष्ट संकेत दिये थे कि भीम आर्मी से नजदीकी रखने वाले नेताओं की पार्टी से छुट्टी कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर से मायावती के डरने के यह हैं पांच कारण



Hindi News / Lucknow / मायावती के दलित वोटों में सेंध लगाने आ रहा है यह नया दल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.