इस पर तो रीसर्च हो रहा है- बृजेश पाठक ने कसा तंज बृजेश पाठक से सवाल किया गया कि 50 साल के राहुल गांधी 30 हजार किमी की यात्रा भीषण ठंड में करते दिख रहे हैं, जबकि आपने कोट पहन रखा है। आखिर राहुल को ठंड क्यों नहीं लग रही है?
इस पर बृजेश पाठक ने कहा कि अब इस पर तो रिसर्च हो रहा है। अखबारों में बड़ी-बड़ी खबरें आ रही हैं कि इतनी ठंड में जब 3 डिग्री, 4 डिग्री टेंप्रेचर है। कोई व्यक्ति टीशर्ट में घूम रहा है तो प्रतिरोधक क्षमता कहां से मिली है? इस पर रीसर्च हो रहा है।
यह भी पढ़ें
राहुल गांधी की टीशर्ट एक दिन म्यूजियम में रखी जाए- टिकैत
जीवाणु का पता कर रहे हैं चिकित्सा विज्ञान के माहिर लोग पाठक ने आगे कहा, ‘हमने अपने चिकित्सकों से, चिकित्सा विज्ञान के माहिर लोगों से पूछा है कि कौन सा ऐसा जीवाणु है, जो शरीर में उपस्थित होने के बाद वस्त्र नहीं पहनने पड़ते हैं तो उस जीवाणु के बारे में मुझे बताएं। रिपोर्ट आते ही आपको बताते हैं।’ राहुल गांधी से भी पुछा जा चुका है ये सवाल राहुल गांधी ने भी ये सवाल हो चुका है कि कैसे वो इस ठंड में सिर्फ एक टीशर्ट में चल रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा है कि लोग सर्दी से डरते हैं, इसलिए उन्हें ठंड लगती है। मैं नहीं डरता। इसके बाद बागपत में राहुल ने कहा कि लोगों को मेरी टीशर्ट नहीं किसानों के बच्चों के कपड़ों पर बात करनी चाहिए।