इन सेवाओं पर रहेगी रोक हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में सभी मंडियां बंद रहेंगी। यहां यातायात सेवाएं प्रभावित होंगी क्योकिं दोपहर तीन बजे तक जाम की स्थिति बनी रहेगी। बस और रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है। आवश्यक चीजों जैसे दूध, फल और सब्जी पर भी रोक रहेगी।
ये सेवाएं रहेंगी जारी – एंबुलेंस और आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी – मेडिकल स्टोर खोले जा सकते हैं – अस्पताल सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे – शादियों पर भी पाबंदी नहीं रहेगी।
किसान नेताओं ने की बंद में शामिल होने की अपील सभी से सांकेतिक बंद में शामिल होने की अपील करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि अपने प्रदर्शन के तहत सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक वे प्रदर्शन करेंगे जिस दौरान प्रमुख सड़कों को जाम किया जाएगा। प्रदर्शन के तहत उत्तरी राज्यों खासकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के किसान सड़कों पर उतरे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा बंद राजनीतिक दलों के बंद से अलग है। यह विचारधारा के कारण किया गया चार घंटे का सांकेतिक बंद है। उन्होंने कहा कि हम दुकानदारों से भी इस अवधि के दौरान अपनी दुकानें बंद रखने का अनुरोध करते हैं। भारतीय किसान एकता संगठन के अध्यक्ष जगजीत सिंह दल्लेवाला ने किसानों से शांति बनाकर रखने और बंद लागू करने के लिए किसी से नहीं झगड़ने की अपील की।
लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में धारा 144 लागू किसानों के भारत बंद को देखते हुए लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही इन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। लखनऊ शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पांच या इससे अधिक व्यक्तियों द्वारा जुलूस, धरना-प्रदर्शन, रैली और घेराव पर प्रतिबंध रहेगा। लखनऊ के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के लिए डीएम अभिषेक प्रकाश ने आदेश जारी किया।