ये भी पढ़ें: मौका: मात्र 4.5 लाख रुपये मे खरीदें मकान, सोसाइटी में मिल रही पार्क व झूले की सुविधा ये हैं मांगें Bharat band 25th may 2022 पार्टी(BAMCEF) द्वारा बंदी(Bandi) के पीछे मागों की बात करें तो पार्टी कई मांगों को लेकर आज बंदी(Bandi) कर रही है। पार्टी से सबसे प्रमुख मांग जाति आधार जनगणना की है। साथ ही पार्टी किसानों के लिए एमएसपी की मांग को लेकर भी संघर्ष कर रही है। पार्ट लगातार ईवीएम पर सवाल खड़ा कर रही है। इस बंदी के पीछे चुनाव में ईवीएम के प्रयोग पर रोक लगाने की मांग भी की जा रही है। आदिवासियों के लिए पार्टी ने मांग रखी है कि पर्यावरण की आंड में आदिवासियों को विस्थापन न किया जाए। पार्टी सीएए व एनआरसी के भी खिलाफ है इस कानून को न लागू करने की भी मांग पार्टी की ओर से की जा रही है। पार्टी को ओर से निजी क्षेत्र में आरक्षण की मांग भी की जा रही है। पार्टी पुरानी पेंशन बहाली व कोराना टीका लगाने के दबाव न बनाया जाए जैसा मांगो के लेकर मैदान में हैं।