दुर्गा पूजा पंडाल में विकराल आग रविवार रात औराई कोतवाली से 100 मीटर की दूरी पर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में आग लग गई थी, जिस समय आग लगी थी, उस समय पंडाल में एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहा था। इसे देखने के लिए भारी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे पंडाल के अंदर मौजूद थे। अचानक पंडाल में आग लगने के बाद वहां अफरा तफरी मच गई थी। भगदड़ के बीच जब लोग भागने लगे तो एक-दूसरे पर गिरते चले गए। फिलहाल इस हादसे में पांच की मौत हो चुकी है, जबकि 67 से अधिक लोग घायल हैं।
यह भी पढ़े – भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग से पांच की मौत, 67 झुलसे भदोही डीएम की सफाई भदोही के जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी ने कहा कि, प्रथम दृष्टया अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी। घटना औराई थाने के पास एक पंडाल में हुई। आरती के समय घटना हुई, जो कि पीक टाइम था। पंडाल के अंदर लगभग 150 लोग थे। 30 से अधिक लोग झुलस गए, जिसके बाद कुछ को सूर्य ट्रॉमा सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोपीगंज और आनंद अस्पताल ले जाया गया। आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है, हम अपनी तकनीकी टीम से मामले की पुष्टि की प्रतीक्षा कर रहे हैं।