bell-icon-header
लखनऊ

भारत के शराब (Alcohol) की दुनिया है दिवानी, टॉप 25 Whisky ब्रांड्स में 13 भारतीय

दुनिया में 25 सबसे ज़्यादा बिकने वाली ‘व्हिस्की ब्रांड्स’ में से 13 ब्राण्ड्स भारतीय हैं। इतना ही नहीं, सबसे ज़्यादा बिकने वाली व्हिस्की भी भारतीय कंपनियां ही बनाती हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक़, दुनिया में सबसे अधिक ‘Whisky’ की खपत भारत में होती है। इस मामले में भारत के बाद अमेरिका, फ्रांस, जापान और यूके का नंबर आता है।

लखनऊFeb 24, 2022 / 06:55 pm

Vivek Srivastava

भारत के शराब (Alcohol) की दुनिया है दिवानी, टॉप 25 Whisky ब्रांड्स में 13 भारतीय

शराब (Alcohol) सेहत के लिए बेहद हानिकारक है ये जानने और समझने के बावजूद दुनिया में शराब के शौकीनों की कमी नहीं है। शराब की कई कैटेगरी हैं जैसे वाइन (Wine), व्हिस्की (Whisky) और बीयर (Beer) आदि। आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि दुनिया में शराब के सबसे ज्यादा बिकने वाली 25 बड़े ब्राण्ड में से 13 ब्राण्ड भारत के हैं। जी हाँ फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, दुनिया में 25 सबसे ज़्यादा बिकने वाली ‘व्हिस्की ब्रांड्स’ में से 13 ब्राण्ड्स भारतीय हैं। इतना ही नहीं, सबसे ज़्यादा बिकने वाली व्हिस्की भी भारतीय कंपनियां ही बनाती हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक़, दुनिया में सबसे अधिक ‘Whisky’ की खपत भारत में होती है। इस मामले में भारत के बाद अमेरिका, फ्रांस, जापान और यूके का नंबर आता है।
आइये आपको बतातें हैं दुनिया के 25 बड़े ब्राण्ड के बारे में –

1. मैकडॉवेल्स – McDowell’s

25 बड़े ब्राण्ड की लिस्ट में पहले नंबर पर ही भारतीय ब्रांड ‘मैकडॉवेल्स’ काबिज है। ये दुनिया में सबसे ज़्यादा बिकने वाली व्हिस्की (World Number One Whisky) है। इसे विजय माल्या के स्वामित्व वाली ‘यूनाइटेड ब्रेवररीज’ बनाती है। इसकी सालाना बिक्री 27.63 करोड़ लीटर है।
यह भी पढ़ें

तो क्या गेहूँ से बनी रोटी है सारी बिमारियों की जड़? जानिए क्या कहती है नयी शोध

2. ऑफ़िसर्स च्वाइस – Officer’s Choice

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी भारतीय ब्रांड का ही कब्जा है। दूसरे नंबर की सबसे ज्यादा बिकने वाली ब्राण्ड है ‘ऑफ़िसर्स च्वाइस’ है। इसे ‘एलाइड ब्लेडर्स एंड डिस्टीलरीज’ कंपनी बनाती है। इसकी सालाना बिक्री 27.54 करोड़ लीटर है।
3. इंपीरियल ब्लू – Imperial Blue

तीसरे नंबर पर भी भारतीय ब्रांड ही काबिज है इसका नाम है ‘इंपीरियल ब्लू’। इसे ‘परनॉड रिकार्ड’ कंपनी बनाती है। इसकी सालाना बिक्री 23.97 करोड़ लीटर है।
4. रॉयल स्टैग – Royal Stag

बेहतरीन शराब की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भी भारतीय ब्रांड ही काबिज है। इस ब्राण्ड का नाम है ‘रॉयल स्टैग’। इसे भी परनॉड रिकार्ड बनाती है। इसकी सालाना बिक्री 19.80 करोड़ लीटर है।
5. जॉनी वॉकर – Johnnie Walker

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर मशहूर ब्राण्ड ‘जॉनी वॉकर’ है। इस ब्राण्ड को स्कॉटलैंड की कंपनी डियेजियो बनाती है। इसकी सालाना बिक्री 16.56 करोड़ लीटर है।
6. जैक डेनियल्स – Jack Daniel’s

लिस्ट में छठें नंबर पर अमेरिका में सर्वाधिक पसंद की जाने वाली ब्राण्ड का नाम आता है। यह है ‘जैक डेनियल्स’, जिसे बनाती है ‘ब्राउन फ़ॉरमैन’ कंपनी।
8. जिम बीम – Jim Beem

आठवें नंबर पर भी एक अमेरिकी कंपनी ही काबिज है इसका ब्राण्ड नेम है ‘जिम बीम’। इसे सनटोरी कंपनी बनाती है। ये व्हिस्की भी दुनिया भर में काफ़ी मशहूर है।
9. हेवर्ड्स फ़ाइन – Hayward Fine

लिस्ट में नौवें नंबर पर लिकर किंग विजय माल्या की यूनाइटेड स्पिरिट्स’ की ‘हेवर्ड्स फ़ाइन’।

10. 8 PM

दसवें नंबर पर भी भारतीय ब्रांड ही काबिज है। इस ब्राण्ड का नाम है ‘8 पीएम’। ये ब्रांड भारत में मिडिल क्लास और लोअर लीडिल के बीच बेहद पॉपुलर है।
11. जैमसन – Jameson

11वें स्थान पर ‘जैमसन’ है जिसे आयरलैंड की कंपनी ‘परनॉड रिकार्ड’ बनाती है।

12. क्राउन रॉयल – Crown Royal

इस लिस्ट में 12वें नंबर पर नाम आता है कनाडा की ‘क्राउन रॉयल’ का। इसे ‘डियेजियो’ कंपनी बनाती है।
13. बैलेंटाइंस – Ballantines

इस लिस्ट में 13वें नंबर पर नाम आता है, स्कॉटलैंड की ‘बैलेंटाइंस’ का। इसे भी ‘परनॉड रिकार्ड’ कंपनी बनाती है।

14. ब्लेंडर्स प्राइड – Blenders Pride

इस लिस्ट में 14वें स्थान पर फिर एक भारतीय ब्रांड ‘ब्लेंडर्स प्राइड’ आती है।
15. बैगपाइपर – Bagpiper

15वें नंबर पर भी भारतीय ब्रांड ‘बैगपाइपर’ का नाम शामिल है। इसे ‘यूनाइटेड स्पिरिट्स’ बनाती है।

16. रॉयल चैलेंज – Royal Challenge

इस लिस्ट में 16वें नंबर पर भी भारतीय ब्रांड ही काबिज है। नाम है ‘रॉयल चैलेंज’। इसे ‘यूनाइटेड स्पिरिट्स’ बनाती है।
17. ओल्ड टैवर्न – Old Tavern

इस लिस्ट में 17वें नंबर पर भारतीय ब्रांड ‘ओल्ड टैवर्न’ है। इसे भी ‘यूनाइटेड स्पिरिट्स’ बनाती है।

18. काकूबिन

इस लिस्ट में 18वें नंबर पर है ‘काकूबीन’ का। इसे जापानीज़ कंपनी सनटोरी बनाती है।
19. शिवास रीगल – Chivas Regal

लिस्ट में 19वें नंबर शामिल ब्राण्ड का नाम है ‘शिवास रीगल’। इसे स्कॉटलैण्ड की ‘परनॉड रिकार्ड’ कंपनी बनाती है।

20. मॉल्ट व्हिस्की – Malt Whisky

लिस्ट में 20वें नंबर पर एक बार फिर भारतीय ब्रांड का ‘मॉल्ट व्हिस्की’ का नाम आता है। बंगलुरू की ‘जॉन डिस्टलरीज़’ बनाती है।
21. ग्रांट्स – Grant’s

लिस्ट में 21वें नंबर पर स्कॉटलैंड का ब्रांड ‘ग्रांट्स’ का नाम आता है। इसे ‘विलियम ग्रांट एंड संस’ बनाती है।

22. डायरेक्टर्स स्पेशल – Director’s Special

लिस्ट में एक बार फिर भारतीय ब्राण्ड की एन्ट्री होती है और 22वें नंबर पर नाम आता है ‘डायरेक्टर्स स्पेशल’ का। इसे ‘यूनाइटेड स्पिरिट्स’ बनाती है।
23. निक्का ब्लैक – Nikka Black

लिस्ट में 23वें स्थान पर ‘निक्का ब्लैक’ का नाम आता है। इसे जापान की ‘अशाही ब्रेवरीज’ बनाती है।

यह भी पढ़ें

नॉनवेज (Nov Veg) का इतना नुकसान नहीं जानते होंगे आप

24. विलियम लॉसंस – William Lawson’s

लिस्ट में 24वें नंबर स्थान पर काबिज ब्राण्ड का नाम है ‘विलियम लॉसंस’। इसे स्कॉटलैण्ड की ‘बकार्डी’ बनाती है।
25. डेवार्स – Dewar’s

लिस्ट में 25वें और आखिरी नंबर पर है, स्कॉलैंड की ही ‘डेवार्स’। इसे भी ‘बकार्डी’ ही बनाती है।

Hindi News / Lucknow / भारत के शराब (Alcohol) की दुनिया है दिवानी, टॉप 25 Whisky ब्रांड्स में 13 भारतीय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.