लखनऊ

अब 12th के बाद NO टेंशन, इन कोर्सेज में लीजिए एडमिशन नौकरी की पक्की गारंटी

हम आपको आज बताएंगे कि आखिर कक्षा 12वीं के बाद किन कोर्सेस को आप बतौर करियर चुन सकते हैं।

लखनऊJul 14, 2022 / 02:02 pm

Jyoti Singh

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जबकि सीबीएसई के रिजल्ट का छात्रों को इंतजार है। जिसे जल्द ही जारी किया जाएगा। हालांंकि रिजल्ट आने की जितनी टेंशन छात्रों को रहती है, अक्सर कुछ छात्रों को इस बात की टेंशन भी रहती है कि वो 12वीं के बाद कौन से कोर्स में एडमिशन लें या अपने करियर को किस दिशा में मोड़ें ताकि आगे चलकर उन्हें अच्छी नौकरी मिल सके। ऐसे में कई बार छात्र किसी कारण से ऐसे कोर्स में एडमिशन ले लेते हैं, जिसके बाद उन्हें मजबूरन पढ़ना पड़ता है, और फिर उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बताएंगे जिसमें पढ़ाई के साथ ही नौकरी की भी काफी संभावना है। साथ ही सांइस, आर्ट और कॉमर्स के छात्र भी इन कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।
फोटोग्राफी का कोर्स

अगर आप कैमरे के शौकीन हैं और इसमें ही कुछ करना चाहते हैं तो इससे रिलेटेड फोटो फोटोग्राफी का कोर्स कर सकते हैं। ये एक ऐसा कोर्स है, जो आपको देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पहचान दिला सकता है। दरअसल वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का मकसद जंगल की खूबसूरत दुनिया को दुनियाभर के लोगों के समक्ष दिखाना होता है। इसके लिए आप 12वीं के तुरंत बाद बीए इन फोटोग्राफी या फिर डिप्लोमा का कोर्स कर सकते हैं।
डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स

सबसे पहले हम बात करते हैं डिजास्टर मैनेजमेंट की। ये एक ऐसा कोर्स है, जिसमें प्राकृतिक आपदाओं के बढ़ने व दुनिया के और आधुनिक बनने के साथ ही इस समस्या से निपटने के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट की भूमिका अहम मानी गई है। इससे निपटने के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट का काम ही होता है किसी आपदा के आते ही राहत और बचाव करना। साथ ही जनजीवन को फिर से शुरू करना। इसके लिए इन्हें खास तरीके की ट्रेनिंग भी दी जाती है। ऐसे में आप भी डिजास्टर मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं।
पर्सनल स्टाइलिस्ट कोर्स

इसके अलावा दूसरा कोर्स पर्सनल स्टाइलिस्ट का है। इसमें मेन काम लोगों का मेकओवर करना और लोगों के ड्रेसिंग सेंस, उनके लुक में कुछ बदलाव कर उन्हें पहले की अपेक्षा ज्यादा अच्छा दिखाने का होता है। अक्सर कोई बड़ा सेलिब्रिटी या मॉडल, एक्टर अपने साथ अपने पर्सनल स्टाइलिश को रखते हैं। ये स्टाइलिश ही उन्हें सुंदर दिखने के लिए उनकी मदद करते हैं। हालांकि इस कोर्स को करने के लिए आपको फैशन इंडस्ट्री की जानकारी जुटानी होगी।
एंथ्रोपोलॉजी भी विकल्प

अगर आप मानव के विकास का अध्ययन करने में रूची रखते हैं तो आपके लिए एंथ्रोपोलॉजी एक बढ़िया करियर विकल्प होगा। क्योंकि इस कोर्स में मानव विकास के इतिहास और वर्तमान का अध्ययन किया जाता है। एंथ्रोपोलॉजी में जीव विज्ञान, मानविकी और भौतिक विज्ञान की जानकारियों का अध्ययन कर मानव विकास के बारे में नई नई जानकारियां खोजी जाती हैं। हालांकि अगर आप भविष्य में यूपीएससी जैसी परीक्षा में बैठना चाहते हैं तो आप एंथ्रोपोलॉजी को बतौर ऑप्शनल सब्जेक्ट चुन सकते हैं।
ज्वेलरी डिजाइनिंग कोर्स

वहीं अगर आपकी रूची गहनों में या फिर आप में कुछ कलात्मकता है तो आप ज्वेलरी डिजाइनिंग के क्षेत्र में भी किस्मत आजमा सकते हैं। इन क्षेत्रों में अभी होड़ नहीं लगी है। लेकिन इस फील्ड का स्कोप पहले भी था और भविष्य में आगे भी रहेगा। भारत में महिला हो पुरुष गहनों का शौक सभी को है. ऐसे में भारत में गहने बनते रहेंगे और उनकी डिजाइनिंग भी जारी रहेगी. ऐसे में आप इस कोर्स में भी हाथ आजमा सकते हैं।

Hindi News / Lucknow / अब 12th के बाद NO टेंशन, इन कोर्सेज में लीजिए एडमिशन नौकरी की पक्की गारंटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.