scriptखाने के शौकीनों के लिए लखनऊ में लगा बंगाली फूड फेस्टिवल, जानिए क्या है खासियत | Bengali Food Festival organized in Lucknow for food lovers know what is special | Patrika News
लखनऊ

खाने के शौकीनों के लिए लखनऊ में लगा बंगाली फूड फेस्टिवल, जानिए क्या है खासियत

शहरवासियों को बंगाली समाज व उनके खान-पान और संस्कृति से जोड़ने के लिए लखनऊ के गोमती नगर में बंगाली फूड फेस्टिवल का शुभारंभ किया गया है।

लखनऊOct 15, 2022 / 01:34 pm

Jyoti Singh

bengali_food_festival_organized_in_lucknow_for_food_lovers_know_what_is_special.jpg

खाने के शौकीनों के लिए लखनऊ में लगा बंगाली फूड फेस्टिवल

यदि आप लखनऊ शहर के रहने वाले हैं और फिलहाल लजीज खाने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि लखनऊ के गोमती नगर में बंगाली फूड फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ है। इस बंगाली फूड फेस्टिवल की खासियत ये है कि यहां बंगाल की प्रमुख और स्पेशल डिश का स्वाद चखने का मौका मिलेगा। दरअसल, शहरवासियों को बंगाली समाज व उनके खान-पान और संस्कृति से जोड़ने के लिए यह फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान लोग डिम चिंगरीर डेविल, पार्शे माच्छ भाजा, मुरगीर झोल, भेटकी कालो जीरे, जैसे लजीज नॉन वेजिटेरियन डिशेज का जायका ले सकेंगे।
यह भी पढ़े – दस साल से पुराने आधार कार्ड के लिए UIDAI का निर्देश जारी, फौरन कराएं ये काम

फूड फेस्टिवल में ये स्वादिष्ट डिशेज शामिल

बता दें कि लखनऊ के गोमती नगर में आयोजित यह फूड फेस्टिवल 14 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच में चलेगा। यहां आने वाले को मेन्यू में शुक्तो, मोचर घोंटू, कसुंडी फ्राइड फिश, वेजिटेबल्स चॉप, बेगुनी, मोचर चॉप, आलू पोस्तो बड़ा, आलू दिए मुरगीर झोले, चनार कोरमा, रुई माचेर कालिया, मुरी घोंटो जैसे मुंह में पानी ला देने वाली शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजनों की एक आकर्षक श्रृंखला देखने और खाने को मिलेगी। वहीं डेजर्ट में लोग स्वदेश, रसगुल्ला, चमचम, गुड़ का स्वंदेश, दही पुली, खीर का दम मिस्ती डोई आदि कई स्वादिष्ट बंगाली मिठाई का भी टेस्ट ले सकेंगे।
यह भी पढ़े – दीवाली से पहले ये बिजनेस आइडिया आपको कर देगा मालामाल, होगी नोटों की बारिश

फूड लवर्स बंगाल के स्वाद से होंगे रुबरु

इस बारे में बात करते हुए शेफ सौरव घोष ने कहा कि यदि आप नारकेल चोलर दाल, बासंती पुलाव, आलू पुपनी की चाट और संदेश व रोशोगुल्ला जेसी स्वादिष्ट बंगाली डिशेज के शौकीन है तो यहां आकर इनका जमकर मजा उठा सकते हैं। इस फेस्टिवल में बंगाल की वेज व नॉन वेज डिशेस की विस्तृत व ऑथेंटिक श्रृंखला को सर्व किया जा रहा है। बता दें कि यह फूड फेस्टिवल पारम्परिक व लोकप्रिय बंगाली खानपान की संस्कृति को अवधवासियों के सामाने प्रस्तुत करने का एक प्रयास है। इस फेस्टिवल में देश के अलग-अलग कोनों की डिशेस को पसंद करने वाले फूड लवर्स बंगाल के स्वाद से रुबरु होंगे।

Hindi News / Lucknow / खाने के शौकीनों के लिए लखनऊ में लगा बंगाली फूड फेस्टिवल, जानिए क्या है खासियत

ट्रेंडिंग वीडियो