लखनऊ

गजब का खेल, गड़बड़ी वाली बीयर लाखों लोगों को पिला कर दिया इनाम, एक करोड़ लीटर बीयर एक महीने में साफ

कंपनी की एक गलती ने उसे नुकसान की जगह बंपर फायदा दिया। एक स्पेलिंग मिस्टेक ने कंपनी को मालामाल बना दिया।

लखनऊJun 08, 2022 / 03:12 pm

Karishma Lalwani

पेशाब और सीवेज से सिंगापुर में बनाई जा रही बीयर, ईको-फ्रेंडली बीयर के तौर पर किया जा रहा पेश

पूरे देश में बीयर के शौकीनों की कमी नहीं है। शराब के बाद सबसे ज्यादा सेवन बीयर का ही किया जाता है। उत्तर प्रदेश में बढ़ती गर्मी को देखते हुए चिल्ड बीयर की मांग बढ़ रही है। इस बीच बीयर की महत्वपूर्ण सेल के लिए कंपनियों द्वारा अपनाए जाने वाले तरह-तरह के हथकंडे भी सामने आ रहे हैं। क्या हो जब एक स्पेलिंग मिस्टेक से एक करोड़ लीटर बीयर बोतल की एक महीने में ही साफ हो जाए। ऐसा ही एक वाक्या हुआ विदेश में हुआ। बीयर कंपनी की एक गलती की वजह से उसे नुकसान की जगह बंपर फायदा हुआ। हेनकेन के स्वामित्व वाली बीयर ब्रांड ट्रेस क्रूसेस ने अपने रिटेलर्स को तीन लाख से अधिक बीयर केन भेजे थे। बीयर की पैकेजिंग पर कंपनी का स्लोगन ‘Disfrute’ लिखा था। यह एक स्पैनिश शब्द है जिसका अर्थ आनंद होता है।
रिटेलर्स को केन भेजने के बाद मालूम हुआ कि नाम में से एस गायब है। प्रिंटिंग के दौरान ये मिस्टेक हुई थी। कंपनी ने बड़ा फैसला लेते हुए नई योजना निकाली। कंपनी ने अपने ग्राहकों से कहा कि बीयर कैन में जानबूझकर स्पेलिंग मिस्टेक की गई है। अगर कोई ग्राहक वह मिस्टेक ढूंढ लेता है तो उसे इनाम दिया जाएगा। इसके बाद ट्रेस क्रूसेस बीयर कैन धड़ाधड़ बिकने लगी।
यह भी पढ़ें – एक कॉल करते ही मिलेगी शराब, Swiggy और Zomato से भी तेज होगी डिलीवरी

क्या रही योजना

कंपनी ने बीयर केन के नीचे छपे कोड के साथ स्प्रिंग मिस्टेक की फोटो अपलोड करने को कहा। मई में कंपनी ने लकी ड्रा विजेता का ऐलान किया और एस से शुरू होने वाले गिफ्ट दिए। इनमें स्पीकर, स्मार्ट वाच, स्कूटर आदि शामिल था।

Hindi News / Lucknow / गजब का खेल, गड़बड़ी वाली बीयर लाखों लोगों को पिला कर दिया इनाम, एक करोड़ लीटर बीयर एक महीने में साफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.